कुल्लूः जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 और 35 ए को हटाए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई ने कुल्लू कॉलेज में खीर बांट कर खुशी का इजहार किया.
विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य महेंद्र ठाकुर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद जम्मू-कश्मीर राज्य में अमन व शांति कायम होगी. इस फैसले से जम्मू-कश्मीर का विकास भी होगा.
इसके साथ ही उन्होंने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक भी व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वह अपने विद्यार्थी जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्य रहीं. वह एक कुशल वक्ता व कर्मठ नेता थीं. उन्होंने कहा कि पूरे देश और विद्यार्थी परिषद को उनकी कमी खलती रहेगी.
ये भी पढे़- HPU की महंगी पढ़ाई छात्रों पर पड़ रही भारी, आश्वासन के बाद नहीं की फीस में कमी