ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश: कसोल से लापता हुआ UP का युवक, तलाश के लिए कुल्लू पहुंचे परिजन

कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में घूमने आया उत्तर प्रदेश का एक पर्यटक युवक संदिग्ध हालात में लापता हो गया है. परिवार के सदस्यों का जब उससे संपर्क नहीं हुआ तो उन्होंने कुल्लू पुलिस से संपर्क किया. घटना 31 दिसंबर की है. जब उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद का एक युवक पार्वती घाटी के कसोल घूमने आया था. इस दौरान 31 दिसंबर दोपहर डेढ़ बजे से उसका फोन बंद हो गया. वहीं, बुधवार सुबह परिजन भी मणिकर्ण पहुंच गए हैं.

abhinav mingwal of uttar pradesh
लापता अभिनव मिंगवाल.
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 4:48 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के कसोल में उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद का रहने वाला एक युवक लापता हो गया है. तो वही कुल्लू पुलिस की टीम भी लापता युवक की तलाश में जुट गई है. इसके अलावा युवक के परिजन भी कसोल पहुंच गए और वह भी लापता युवक की तलाश में जुट गए हैं. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 31 दिसंबर की है. जब उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद का एक युवक पार्वती घाटी के कसोल घूमने आया था. इस दौरान 31 दिसंबर दोपहर डेढ़ बजे से उसका फोन बंद हो गया. वहीं, बुधवार सुबह परिजन भी मणिकर्ण पहुंच गए हैं.

लापता पर्यटक के भाई आशीष नेगी के अनुसार अभिनव मिंगवाल की आखिरी बार 31 दिसंबर को ही घर पर बात हुई थी. लेकिन 31 की 1 बजकर 30 मिनट के बाद से अभिनव का फोन स्विच ऑफ है. उनके अनुसार 2 जनवरी से पहले उसकी घर पहुंचने की योजना थी, लेकिन वह न तो घर आया और न ही फ़ोन पर कोई बात हो पाई है. ऐसे में उन्होंने पुलिस से उसे खोजने का आग्रह किया है. (abhinav mingwal missing) (abhinav mingwal in manikaran) (abhinav mingwal of uttar pradesh)

abhinav mingwal of uttar pradesh
लापता अभिनव मिंगवाल.

जिला कुल्लू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि युवक अभिनव मिंगवाल (27) पुत्र दिगंबर सिंह निवासी मकान नंबर-ए-151, श्याम पार्क हापुड़, साहिबाबाद उत्तर प्रदेश 31 दिसंबर से लापता चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. लापता पर्यटक की तलाश करने के लिए पुलिस ने टीम बनाई है, जो कसोल और आसपास के इलाकों में उसकी तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक पर्यटक का पता नहीं चल पाया है. पुलिस लगातार उसकी तलाश करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें- Suicide Case In Shimla: शिमला में 22 साल की युवती ने की आत्महत्या, टूर एंड ट्रेवल के ऑफिस में करती थी जॉब

कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के कसोल में उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद का रहने वाला एक युवक लापता हो गया है. तो वही कुल्लू पुलिस की टीम भी लापता युवक की तलाश में जुट गई है. इसके अलावा युवक के परिजन भी कसोल पहुंच गए और वह भी लापता युवक की तलाश में जुट गए हैं. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 31 दिसंबर की है. जब उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद का एक युवक पार्वती घाटी के कसोल घूमने आया था. इस दौरान 31 दिसंबर दोपहर डेढ़ बजे से उसका फोन बंद हो गया. वहीं, बुधवार सुबह परिजन भी मणिकर्ण पहुंच गए हैं.

लापता पर्यटक के भाई आशीष नेगी के अनुसार अभिनव मिंगवाल की आखिरी बार 31 दिसंबर को ही घर पर बात हुई थी. लेकिन 31 की 1 बजकर 30 मिनट के बाद से अभिनव का फोन स्विच ऑफ है. उनके अनुसार 2 जनवरी से पहले उसकी घर पहुंचने की योजना थी, लेकिन वह न तो घर आया और न ही फ़ोन पर कोई बात हो पाई है. ऐसे में उन्होंने पुलिस से उसे खोजने का आग्रह किया है. (abhinav mingwal missing) (abhinav mingwal in manikaran) (abhinav mingwal of uttar pradesh)

abhinav mingwal of uttar pradesh
लापता अभिनव मिंगवाल.

जिला कुल्लू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि युवक अभिनव मिंगवाल (27) पुत्र दिगंबर सिंह निवासी मकान नंबर-ए-151, श्याम पार्क हापुड़, साहिबाबाद उत्तर प्रदेश 31 दिसंबर से लापता चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. लापता पर्यटक की तलाश करने के लिए पुलिस ने टीम बनाई है, जो कसोल और आसपास के इलाकों में उसकी तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक पर्यटक का पता नहीं चल पाया है. पुलिस लगातार उसकी तलाश करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें- Suicide Case In Shimla: शिमला में 22 साल की युवती ने की आत्महत्या, टूर एंड ट्रेवल के ऑफिस में करती थी जॉब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.