कुल्लू: मनाली को जोड़ने वाले NH-3 पर क्लॉथ के पास दो कारों के बीच टक्कर हो गई. टक्कर के बाद एक कार ब्यास नदी में जा गिरी, जबकि दूसरी सड़क पर पलट गई. एक कार में सवार चार युवक मामूली रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए पतलीकूहल स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है.
जानकारी के अनुसार एक कार मनाली से कुल्लू तो दूसरी कार कुल्लू से मनाली की तरफ आ रही थी. एक कार में चार युवक सवार थे, जबकि दूसरी कार में दो महिलाएं .
हादसे के बाद एक कार ब्यास नदी में जा गिरी, जबकि दूसरी कार बीच सड़क में पलट गई. दोनों कारों के बीच हुई जोरदार टक्कर से हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और कुछ समय के लिए जाम लग गया. पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया हादसे में चार युवकों को हल्की चोटें आई. हादास कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है.