कुल्लू: जिला कुल्लू में पुलिस प्रशासन के द्वारा नशे की तस्करी पर लगाम कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन उसके बाद भी नशा तस्करी के मामले कम नहीं हो रहे हैं. ऐसे में नशे को रोकने के लिए चलाया जा रहा अभियान कहीं ना कहीं फेल होता साबित हो रहा है. जिला कुल्लू में अगर जनवरी से लेकर मार्च माह की अगर बात करें तो 3 माह में पुलिस की टीम ने विभिन्न थानों से 41 किलोग्राम चरस बरामद की है और मामले में 51 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
सबसे ज्यादा मामले भुंतर थाना में दर्ज हुए हैं और 12 चरस के मामले दर्ज हुए हैं. इसके अलावा कुल्लू पुलिस की टीम ने 225 ग्राम हेरोइन के साथ 13 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है और 3 महीने में जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों में अफीम के 24210 पौधे भी नष्ट किए हैं. अफीम की खेती के सबसे अधिक मामले उपमंडल बंजार में दर्ज हुए हैं.
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साल 2013 के 3 माह में ही 41 किलोग्राम चरस के साथ 51 लोग गिरफ्तार हुए हैं. इनमें सबसे अधिक मामले भुंतर थाना में दर्ज है जहां पर 12 मामलों में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आनी थाना में फिलहाल 3 महीने में एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है. वही मनाली थाना में दो मामलों में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. कुल्लू थाना में 11 मामलों में 11, बंजार में छह मामलों में छह,सैंज थाना में छह मामलों में 11 व ब्रो थाना में एक मामले में एक, पतलीकुहल थाना में पांच मामलों में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
जिला कुल्लू में 225 ग्राम हैरोइन के साथ 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिला कुल्लू में अब हेरोइन तस्करी के मामले भी बढ़ रहे हैं और इस मामले में युवा सबसे अधिक लिप्त पाए जा रहे हैं. हेरोइन तस्करी के मामले में सबसे अधिक मनाली थाना में 7 मामले दर्ज हुए हैं और 7 मामलों में 144 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. दूसरे नंबर पर पतलीकूहल थाना में चार मामलों में 66 ग्राम हेरोइन बरामद की गई और ब्रो थाना में भी दो मामलों में 15 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है.
अफीम की खेती को नष्ट करने की अगर बात करें तो 3 माह में पुलिस की टीम ने 24210 पौधे नष्ट किए हैं. इन मामलों में फिलहाल एक व्यक्ति को ही गिरफ्तार किया गया है और सबसे अधिक मामले बंजार थाना में दर्ज हुए हैं. वहीं पुलिस के द्वारा राजस्व विभाग को भी पत्र लिखा गया है. ताकि अफीम की खेती वाली भूमि की निशानदेही की जा सके और जो भूमि का मालिक होगा. उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सके.
SP कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि कुल्लू पुलिस की टीम लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई करने में जुटी हुई है और स्थानीय जनता भी कुल्लू पुलिस का इसमें सहयोग कर रही है. जो भी व्यक्ति नशे के कारोबार में संलिप्त पाया गया तो उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.