कुल्लू: अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी से बरशेनी के साथ लगते तोश उस गांव में एक रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई. आग कोलगता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग को बुझाने का प्रयास किया. ग्रामीणों के सहयोग से जल्द ही आग पर काबू पाया गया, लेकिन आग के कारण रेस्टोरेंट के भीतर रखा सामान जलकर नष्ट हो गया.
बरशैणी पंचायत प्रधान जयसिंह ने बताया कि रेस्टोरेंट में पेश आई इस आगजनी घटना में करीब 3 लाख का नुकसान हुआ है, जिसकी जानकारी प्रशासन को भी दी गई है.