कुल्लू: उझी घाटी में दो किलो चरस के साथ गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
पुलिस ने बीते रविवार को राशरदी नामक गांव के पास एक आरोपी के कब्जे से दो किलो चरस की खेप पकड़ी थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.
एएसपी कुल्लू राजकुमार चंदेल ने बताया कि चरस तस्कर के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के लिए तीन दिन का पुलिस रिमांड मांगा है. उन्होंने कहा कि मामले में जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है.