ETV Bharat / state

ग्रामीण बैंक की शाखा में चोरी की कोशिश, स्थानीयों लोगों ने दो आरोपियों को दबोचा - Superintendent of Police Kullu Gaurav Singh

कुल्लू में दवाड़ा के ग्रामीण बैंक शाखा में चोरों ने बैंक में सेंधमारी का प्रयास किया लेकिन स्थानीय लोगों की सजगता के चलते वह चोरी करने में असफल रहे. मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि अभी जांच चल रही है. पुलिस टीम मौके पर है और कार्रवाई की जा रही है.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 12:39 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के डोभी के साथ लगते दवाड़ा में ग्रामीण बैंक की शाखा में चोरी करने के आरोप में स्थानीय लोगों ने दो चोरों को धर दबोचा. कुल्लू पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. कुल्लू पुलिस की टीम दोनों चोरों से पूछताछ करने में जुटी है कि और कौन-कौन आरोपी इस चोरी में शामिल थे.

स्थानीय लोगों ने धर दबोचे शातिर चोर

जानकारी के अनुसार दवाड़ा के ग्रामीण बैंक शाखा में चोरों ने बैंक में सेंधमारी का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों की सजगता के चलते वह चोरी करने में असफल रहे. बताया जा रहा है कि बैंक में 9 लाख 97 हजार की नकदी मौजूद थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह दवाड़ा के पास स्थानीय निवासी हरि सिंह ठाकुर सैर के लिए निकले थे. इस दौरान उन्‍होंने देखा कि बैंक के अंदर लोग संदिग्ध हरकते कर रहे हैं. उन्‍होंने नजदीक जाकर देखा तो पाया कि बैंक के पास कुछ लोग चोरी करने का प्रयास कर रहे थे. इस पर उन्होंने शोर मचाना शुरू किया.

सूझ-बूझ से टली बैंक में चोरी की वारदात

शोर मचाने पर चोरों ने भागने का प्रयास किया. इस दौरान दो लोगों ने हरी सिंह ठाकुर पर भी हमला कर दिया. हमले में हरी सिंह के बाजू में चोटें आई हैं. वहीं, शोर सुनते ही स्थानीय लोग एकत्र हुए और सबने चोरों को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस को सूचित किया और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि दोनों स्थानीय निवासी हैं. चोर नजदीक की वेल्डिंग दुकान से वेल्डिंग सेट और अन्य औजार चोरी करने के लिए लाए थे. मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि अभी जांच चल रही है. पुलिस टीम मौके पर है और कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: भाई ने गोली मारकर अपने की भाई की कर दी हत्या, भाभी घायल

कुल्लू: जिला कुल्लू के डोभी के साथ लगते दवाड़ा में ग्रामीण बैंक की शाखा में चोरी करने के आरोप में स्थानीय लोगों ने दो चोरों को धर दबोचा. कुल्लू पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. कुल्लू पुलिस की टीम दोनों चोरों से पूछताछ करने में जुटी है कि और कौन-कौन आरोपी इस चोरी में शामिल थे.

स्थानीय लोगों ने धर दबोचे शातिर चोर

जानकारी के अनुसार दवाड़ा के ग्रामीण बैंक शाखा में चोरों ने बैंक में सेंधमारी का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों की सजगता के चलते वह चोरी करने में असफल रहे. बताया जा रहा है कि बैंक में 9 लाख 97 हजार की नकदी मौजूद थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह दवाड़ा के पास स्थानीय निवासी हरि सिंह ठाकुर सैर के लिए निकले थे. इस दौरान उन्‍होंने देखा कि बैंक के अंदर लोग संदिग्ध हरकते कर रहे हैं. उन्‍होंने नजदीक जाकर देखा तो पाया कि बैंक के पास कुछ लोग चोरी करने का प्रयास कर रहे थे. इस पर उन्होंने शोर मचाना शुरू किया.

सूझ-बूझ से टली बैंक में चोरी की वारदात

शोर मचाने पर चोरों ने भागने का प्रयास किया. इस दौरान दो लोगों ने हरी सिंह ठाकुर पर भी हमला कर दिया. हमले में हरी सिंह के बाजू में चोटें आई हैं. वहीं, शोर सुनते ही स्थानीय लोग एकत्र हुए और सबने चोरों को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस को सूचित किया और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि दोनों स्थानीय निवासी हैं. चोर नजदीक की वेल्डिंग दुकान से वेल्डिंग सेट और अन्य औजार चोरी करने के लिए लाए थे. मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि अभी जांच चल रही है. पुलिस टीम मौके पर है और कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: भाई ने गोली मारकर अपने की भाई की कर दी हत्या, भाभी घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.