कुल्लू: जिला कुल्लू में चरस तस्करी के तीन मामलों में कुल्लू पुलिस की टीम ने 1 किलो 684 ग्राम चरस बरामद की है तो वहीं, तीनों मामलों में एक महिला सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और अब तीनों आरोपियों को अदालत पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चरस तस्करी के पहले मामले में पुलिस टीम ने मणिकर्ण बस स्टैंड से आगे बरशैणी की तरफ नाकाबंदी के दौरान एक महिला के कब्जे से 430 ग्राम चरस बरामद की. वहीं, दूसरे मामले में तेगड़ी नाला में नाकाबंदी के दौरान दोत राम निवासी गांव शिल्हा डाकघर बरशैणी तहसील भुंतर के कब्जे से 703 ग्राम बरामद की गई है.
वहीं, तीसरे मामले में पुलिस थाना भुंतर की टीम ने राज फास्ट फूड कैफे समीप जिया में लाल चंद (49 वर्ष) निवासी गांव रुजग डाकघर भुट्ठी तहसील कुल्लू के कब्जे से 551 ग्राम चरस बरामद की है. कुल्लू पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कुल्लू व भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है.
एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि कुल्लू पुलिस की टीम के द्वारा अब तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. ताकि जिला कुल्लू में अन्य नशा तस्करों पर भी कानूनी कार्रवाई की जा सके. वहीं एसपी ने जिला कुल्लू की जनता से आग्रह किया है कि अगर उनके आसपास भी कोई व्यक्ति इस तरह से अवैध कारोबार में संलिप्त है. तो इस बारे तुरंत कुल्लू पुलिस को सूचित करें.
ये भी पढ़ें- HP Assembly Winter Session: बेरोजगारी के मुद्दे पर नारेबाजी कर विपक्ष ने किया वॉकआउट