कुल्लू: कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत प्रदेश में 111 लघु सिंचाई योजनाओं का निर्माण किया जा रहा है. इन योजनाओं पर 338 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी. इन योजनाओं के पूरा होने से करीब 17, 880 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी.
मारकंडा ने लाहौल घाटी के छह दिवसीय प्रवास के पहले दिन घाटी की चंद्रा वैली में कोकसर, डिम्फुक, तेलिंग, खरचोद, तोचे, जगदंग, सिस्सू, शाशिन, गोंपाथंग, रोपसन, जुगलिंग, शूलिंग, रालिंग, मूर्तिचा, जागला, खंगसर, तिलिंग, खिनन और फुक्तल गांव में लोगों की समस्याएं सुनी और उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के 90 प्रतिशत किसानों को प्रतिवर्ष प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 6000 रुपये आय का प्रावधान किया है.
ये भी पढे़ं: रद्द हो सकती है प्रदेश के 150 सरकारी और निजी स्कूलों की मान्यता, इस दिन तक पूरी करनी होगी ये शर्त
कृषि मंत्री ने समस्याओं का शीघ्र निपटारा करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आदेश भी दिए. मारकंडा ने कहा कि प्रदेश सरकार ईन योजनाओं को हर किसान तक पहुंतचाने की कोशिश करेगी जिससे प्रदेश के किसानों की आय को वर्ष 2022 तक दोगुना किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि सिस्सू हेलीपैड के आसपास के क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा.
उन्होंने महिला मंडल भवन तोचे के लिए तीन लाख, जबकि महिला मंडल भवन शाशिन के छज्जे के निर्माण के लिए दो लाख पच्चास हजार देने की घोषणा भी की. डॉ. रामलाल मारकंडा ने लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ-साथ क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया. इस दौरान एसडीएम सुभाष गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.