कुल्लू: पुलिस ने पार्वती घाटी के तहत आने वाले मणिकर्ण के शांगणा पुल पर एक किलो 200 ग्राम चरस के साथ 27 वर्षीय नेपाली युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की एक टीम मणिकर्ण में गश्त पर निकली थी. युवक से तलाशी के दौरान चरस की यह खेप बरामद की गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
शक के आधार पर ली तलाशी
जानकारी के अनुसार मणिकर्ण पुलिस की एक टीम रात को मणिकर्ण घाटी में शांगणा पुल पर गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस ने सामने से एक नेपाली युवक को आते देखा. पुलिस को देखकर युवक घबरा गया. इस दौरान पुलिस को युवक पर शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली, जिसमें से 1.200 किलो चरस बरामद हुई.
एसपी गौरव सिंह ने की पुष्टी
पुलिस ने आरोपी बल बहादुर थापा उम्र 27 साल निवासी डाम्री आचंल, दिशू थाना नेपाल को गिरफ्तार किया. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने मणिकर्ण में एक युवक के कब्जे से एक किलो 200 ग्राम चरस पकड़ी है. आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसने यह चरस कहां से लाई थी और वह इसे कहां लेकर जा रहा था.
घाटी में चर्चाओं का माहौल
एसपी ने कहा कि आरोपी के साथ नशे की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई अमल में लाएगी. आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है. मणिकर्ण में नेपाली से चरस बरामद होने के बाद चर्चाओं का माहौल है.
पढ़ें: पुलिस को नशे के खिलाफ मिली सफलता, 200 ग्राम चरस के साथ दबोचा तस्कर