किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में कल्याणकारी विभाग ने गत साल व इस साल करीब 6,028 लोगों को पेंशन योजना के तहत पेंशन का लाभ दिया जा रहा है. जिसमें बुढ़ापा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा और एकल नारी पेंशन के साथ कई अन्य पेंशन योजनाओं के तहत पेंशन दिया जा रहा है.
इस बारे में तहसील कल्पा के कल्याण अधिकारी आलोक ठाकुर ने कहा कि विभाग समय-समय पर सभी पेंशन धारियों को पेंशन मुहैया करवाती है और जो लोग पेंशन योजनाओं के बारे में नहीं जानते हैं तो उन्हें भी इस योजना के बारे में अवगत करवाते रहते हैं.
उन्होंने कहा कि इस वर्ष सभी पेंशन लाभार्थियों को पेंशन दिया गया है जिसमें 69 वर्ष के आयु के लोग 2572 हैं और 70 वर्ष की आयु के 3229 और दिव्यांग 113 पेंशनर हैं और इस वर्ष 562 लोगों के नए पेंशन के लिए आवेदन आये हैं उन्होंने कहा कि इन सभी पेंशनरों को अलग अलग वर्गों के अनुसार पेंशन दिया जाता है.
ये भी पढ़ें- नए साल के जश्न के लिए पहाड़ों की रानी शिमला तैयार, 600 जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा
ये भी पढ़ें: अलविदा 2019: छोटे राज्य की बड़ी धूम, देश की राजनीति में चमके हिमाचल के दो सितारे