ETV Bharat / state

किन्नौर में बर्फबारी के चार दिन बाद खिली धूप, ठंड से मिली हल्की निजात - kinnaur news

किन्नौर में बीते चार दिनों से मौसम खराब रहा और बर्फबारी के कारण कई दिन धूप नहीं खिली थी. इसके चलते लोगों को ठंड में ठिठुरने पर मजबूर होना पड़ रहा था. बिना धूप के किन्नौर में लोगों का घर से बाहर निकलना भी काफी मुश्किल हो रहा था.

weather in kinnaur
किन्नौर का मौसम
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 7:53 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बीते चार दिनों से मौसम खराब रहा और बर्फबारी के कारण कई दिन धूप नहीं खिली थी. इसके चलते लोगों को ठंड में ठिठुरने पर मजबूर होना पड़ रहा था. बिना धूप के किन्नौर में लोगों का घर से बाहर निकलना भी काफी मुश्किल हो रहा था.

बर्फबारी के चार दिन बाद रविवार को आसमान बिल्कुल साफ हुआ और अच्छी धूप खिली. इससे किन्नौर के लोगों को ठंड से निजात मिली है. वहीं, किसान व बागवानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. मौसम के साफ होने से अब सड़कों की बहाली के काम भी सुचारू रूप से चलने की उम्मीद है.

weather in kinnaur
किन्नौर में बर्फबारी के बाद खिली धूप

जिला में बर्फबारी के बाद पैदल मार्ग व सभी संपर्क मार्ग पर बर्फ जमने से लोगों को आवाजाही में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. साथ ही साथ जिला में बर्फबारी के बाद 18 दिनों से पीने के पानी की किल्लत का सामना कर रहे लोगों के लिए पाइपलाइनों के खुलने के आसार भी दिख रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: राजधानी में धूप खिलने पर लोगों को ठंड से मिली राहत, इस दिन से फिर बिगड़ेगा मौसम

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बीते चार दिनों से मौसम खराब रहा और बर्फबारी के कारण कई दिन धूप नहीं खिली थी. इसके चलते लोगों को ठंड में ठिठुरने पर मजबूर होना पड़ रहा था. बिना धूप के किन्नौर में लोगों का घर से बाहर निकलना भी काफी मुश्किल हो रहा था.

बर्फबारी के चार दिन बाद रविवार को आसमान बिल्कुल साफ हुआ और अच्छी धूप खिली. इससे किन्नौर के लोगों को ठंड से निजात मिली है. वहीं, किसान व बागवानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. मौसम के साफ होने से अब सड़कों की बहाली के काम भी सुचारू रूप से चलने की उम्मीद है.

weather in kinnaur
किन्नौर में बर्फबारी के बाद खिली धूप

जिला में बर्फबारी के बाद पैदल मार्ग व सभी संपर्क मार्ग पर बर्फ जमने से लोगों को आवाजाही में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. साथ ही साथ जिला में बर्फबारी के बाद 18 दिनों से पीने के पानी की किल्लत का सामना कर रहे लोगों के लिए पाइपलाइनों के खुलने के आसार भी दिख रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: राजधानी में धूप खिलने पर लोगों को ठंड से मिली राहत, इस दिन से फिर बिगड़ेगा मौसम

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर में बर्फभारी के चार दिन बाद खिली धूप,ठंड से मिली हल्की निजात।

किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर में बीते चार दिनों से मौसम खराब रहा और बर्फभारी क कारण कई दिन धूप नही खिली थी जिसके चलते लोगो को ठंड में ठिठुरने पर मजबूर होना पड़ा था और बिना धूप के किन्नौर में लोगो का घर से बाहर निकलना भी काफी मुश्किल हुआ था।




Body:बता दे कि बर्फभारी के चार दिन बाद आज एक बार फिर से आसमान बिल्कुल साफ हुआ है और अच्छी धूप खिली है जिससे किन्नौर के समस्त लोगो को ठंड से निजात मिली है वही किसान व बागवानों के चेहरे भी खिल उठे है ऐसे में अब किसान व बागवान अपने खेतों के व अन्य रोज़मर्रा के काम कर सकते है मौसम के साफ होने से अब सड़को की बहाली के काम भी सुचारू रूप से चलने की उम्मीद है।




Conclusion:जिला में बर्फभारी के बाद पैदल मार्ग व सभी सम्पर्क मार्ग पर बर्फ़ झमने से लोगो को आवजाही में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था लेकिन अब धूप खिलने से सड़कों व पैदल मार्ग पर बर्फ़ पिघल रही है और अब पैदल मार्ग समेत सम्पर्क मार्गो के शाम तक खुलने की उम्मीद है साथ ही साथ जिला में बर्फभारी के बाद 18 दिनों से पीने के पानी किल्लत है क्यों कि जिला में पीने के पाइपलाइनों के झमने से लोगो को बर्फ़ का पानी पिघलाकर पीना पड़ा या फिर कई किलोमीटर दूर जाकर पानी भरकर लाना पड़ रहा है जिसकारण लोगो को काफी जदोजहद करना पड़ा है अब मौसम के खुलने से पाइपलाइनों के खुलने के आसार भी दिख रहे है और आईपीएच विभाग के कर्मचारी भी अब पाइपलाइन खोलने का काम शुरू करेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.