किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बीते चार दिनों से मौसम खराब रहा और बर्फबारी के कारण कई दिन धूप नहीं खिली थी. इसके चलते लोगों को ठंड में ठिठुरने पर मजबूर होना पड़ रहा था. बिना धूप के किन्नौर में लोगों का घर से बाहर निकलना भी काफी मुश्किल हो रहा था.
बर्फबारी के चार दिन बाद रविवार को आसमान बिल्कुल साफ हुआ और अच्छी धूप खिली. इससे किन्नौर के लोगों को ठंड से निजात मिली है. वहीं, किसान व बागवानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. मौसम के साफ होने से अब सड़कों की बहाली के काम भी सुचारू रूप से चलने की उम्मीद है.
जिला में बर्फबारी के बाद पैदल मार्ग व सभी संपर्क मार्ग पर बर्फ जमने से लोगों को आवाजाही में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. साथ ही साथ जिला में बर्फबारी के बाद 18 दिनों से पीने के पानी की किल्लत का सामना कर रहे लोगों के लिए पाइपलाइनों के खुलने के आसार भी दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: राजधानी में धूप खिलने पर लोगों को ठंड से मिली राहत, इस दिन से फिर बिगड़ेगा मौसम