किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में एक बार फिर से आसमान में बादल छाने लगे हैं और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. आसमान में छाए बादल एक बार फिर बर्फबारी के आसार जगा रहे हैं.
जिला किन्नौर में बुधवार देर शाम मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. मौसम के खराब होते ही हल्की बूंदाबांदी हुई और आसमान में बादल छाए रहे. इसके चलते तापमान में काफी गिरावट आई है. इससे पूरा जिला एक बार फिर से ठंड की चपेट में आया है. हालांकि एक दो दिन धूप खिलने से लोगों को दोपहर में ठंड से हल्की निजात मिली थी.
बता दें कि अब जिला में मौसम के खराब होते ही बागवानों और किसानों का काम प्रभावित हो सकता है. साथ ही अब एक बार फिर सफेद आफत किन्नौर के लोगों को परेशान भी कर सकती है.
ये भी पढ़ें: पटवारी परीक्षा में धांधली के आरोप पर HC ने तलब किया रिकॉर्ड, नए साल में होगी सुनवाई