किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर इन दिनों शीतलहर ने अपना कहर बरापाना शुरु कर दुया है. जिला भर में पानी जमने के कारण लोगों को पीने के पानी को भी उबालकर पीना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों का अपने घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.
भारी बर्फबारी के कारण किन्नौर में सुबह शाम पैदल मार्गों पर बर्फ पूरी तरह जम गई है. जिसके चलते लोगों को फिसलने का खतरा भी बना हुआ है और अंधेरे में चलने से हादसों का भी खतरा है.
वहीं, ठंड के चलते किन्नौर में पानी की पाइप लाइन भी जम गई है और दिन में धूप के समय ही पीने के पानी को बर्तनों में भरकर रखना पड़ रहा है. जिला में ठंड इतनी बढ़ गई है कि अब ग्रामीण क्षेत्रों के आसपास सिंचाई के नहर व नाले भी पूरी तरह जाम हो चुके हैं और अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी सिंचाई का पानी नहीं पहुंच पा रहा है.