ETV Bharat / state

मीरु खड में जलस्तर बढ़ने से आवाजाही ठप, जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे लोग - melting of glaciers

मीरु खड़ में जलस्तर बढ़ने से मीरु सड़क सम्पर्क मार्ग बंद हो गया है. मीरु व रुंनग गांव में सम्पर्क और वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है.

मीरु खड़ में जलस्तर बढ़ने से मीरु सड़क सम्पर्क मार्ग बंद
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 1:36 PM IST

किन्नौर: पिछले दस दिनों से निचार खण्ड के तहत मीरु खड में जलस्तर बढ़ने के कारण मीरु सड़क सम्पर्क मार्ग बंद हो गया है. जिसके चलते मीरु व रुंनग गांव में सम्पर्क और वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. ऐसे में ग्रामीणों को खड के दूसरी ओर तीन किलोमीटर दूर पहाड़ियों कि पैदल यात्रा करके जाना पड़ रहा है. स्कूली बच्चों को भी तीन किलोमीटर का सफर तय कर पैदल स्कूल जाना पड़ रहा है जिससे उनका समय व्यर्थ हो रहा है.

मीरु खड़ में जलस्तर बढ़ने से मीरु सड़क सम्पर्क मार्ग बंद

ये भी पढ़े: मेडिकल स्टोर की आड़ में कर रहा था नशे का काला कारोबार, पुलिस ने किया गिरफ्तार


बता दें कि मीरु खड में इस वर्ष ग्लेशियर के पिघलने से पानी बढ़ गया है. इस खंड से दोनों ओर सड़क व सम्पर्क मार्ग से जोड़ने के लिए सरकार ने दो करोड़ का पुल बनाने का ऐलान किया था लेकिन आज तक उस पुल का निर्माण नहीं हो पाया है. जिसके कारण आज भी मीरु खड में जलस्तर बढ़ने पर दो पंचायत के लोगों को पहाड़ों से जान जोखिम में डालकर पैदल जाना पड़ता है.

किन्नौर: पिछले दस दिनों से निचार खण्ड के तहत मीरु खड में जलस्तर बढ़ने के कारण मीरु सड़क सम्पर्क मार्ग बंद हो गया है. जिसके चलते मीरु व रुंनग गांव में सम्पर्क और वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. ऐसे में ग्रामीणों को खड के दूसरी ओर तीन किलोमीटर दूर पहाड़ियों कि पैदल यात्रा करके जाना पड़ रहा है. स्कूली बच्चों को भी तीन किलोमीटर का सफर तय कर पैदल स्कूल जाना पड़ रहा है जिससे उनका समय व्यर्थ हो रहा है.

मीरु खड़ में जलस्तर बढ़ने से मीरु सड़क सम्पर्क मार्ग बंद

ये भी पढ़े: मेडिकल स्टोर की आड़ में कर रहा था नशे का काला कारोबार, पुलिस ने किया गिरफ्तार


बता दें कि मीरु खड में इस वर्ष ग्लेशियर के पिघलने से पानी बढ़ गया है. इस खंड से दोनों ओर सड़क व सम्पर्क मार्ग से जोड़ने के लिए सरकार ने दो करोड़ का पुल बनाने का ऐलान किया था लेकिन आज तक उस पुल का निर्माण नहीं हो पाया है. जिसके कारण आज भी मीरु खड में जलस्तर बढ़ने पर दो पंचायत के लोगों को पहाड़ों से जान जोखिम में डालकर पैदल जाना पड़ता है.

Intro:
जिला किन्नौर के निचार खण्ड के तहत मीरु पँचायत में पिछले दस दिनों से मीरु खड़ में जलस्तर बढ़ने के कारण मीरु सड़क सम्पर्क मार्ग बंद हो गया है जिसके चलते मीरु,व रुंनग गाँव के सम्पर्क मार्ग कट चुके है और वाहनों की आवाजाही ठप्प हो चुकी है ।

Body:ऐसे में ग्रामीणों को खड़ के दूसरी ओर पहाड़ियों से पैदल यात्रा करना पड़ रहा है जो कि लगभग तीन किलोमीटर दूर है ऐसे में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो को भी तीन किलोमीटर का सफर तय कर पैदल स्कूल जाना पड़ रहा है जिसमे स्कूली बच्चो का समय व्यर्थ हो रहा है Conclusion:बता दे कि मीरु खड़ में इस वर्ष ग्लेशियर के अधिक पिघलने से पानी बढ़ गया है इस खंड से दोनों ओर सड़क सम्पर्क मार्ग को जोड़ने के लिए दो करोड़ का पुल बनना था लेकिन आज दिन तक उस पुल का निर्माण नही हुआ है जिसकारण दो पँचायत के लोगो को आज भी मीरु खड़ में जलस्तर बढ़ने पर पहाड़ो से जान जोखिम में डालकर पैदल और भारी भरकम सामान को पीठ में उठाकर गाँव तक जाना पड़ रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.