किन्नौर: जिला के छोटा कम्बा गांव में गुरुवार को सुबह अचानक आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया. आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ हैं, फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं.
मिली जानकारी के अनुसार मकान अमर सिंह का हैं. आग लगने से पीड़ित को लाखों का नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि आगजनी की इस घटनी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी.
वहीं, ग्रामीणों ने भी आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते पूरा मकान जल गया. सूचना मिलते ही रिकांगपिओं से अग्निशमन के वाहन भी रवाना हो गए थे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल पर पूरी दुनिया की निगाहें, हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन की एक दिन में बनती हैं 2 लाख से 1 करोड़ टेबलेट्स