ETV Bharat / state

किन्नौर में भारी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक, ट्रैकिंग के साथ पहाड़ों पर ले रहे स्कीइंग का मजा

author img

By

Published : Feb 11, 2020, 10:24 AM IST

किन्नौर के पहाड़ियों पर इन दिनों साहसिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में कुछ ट्रैकर्स रुपिन पास, भावा पास और आसरंग पास में इन दिनों बर्फबारी में टैरेकिंग का आनंद ले रहे हैं.

tourists enjoying skiing in kinnaur
किन्नौर में स्कीइंग और ट्रेकिंग

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के पहाड़ियों पर इन दिनों साहसिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में कुछ ट्रैकर्स रुपिन पास, भावा पास और आसरंग पास में इन दिनों बर्फबारी में ट्रेकिंग का आनंद ले रहे हैं.

बता दें कि बर्फबारी के बाद अब जिला में काफी लंबे समय से मौसम खुशमिजाज है. ऐसे में अब पर्यटक किन्नौर की तरफ अपना रुख कर रहे हैं. जिला के सांगला, छितकुल और आसरंग में इन दिनों सैकड़ों पर्यटक बर्फबारी में होने वाले साहसिक खेलों के साथ ट्रैकिंग का पूरा आनंद ले रहे हैं. ऐसे में अब स्थानीय टूरिस्ट गाइडों को भी आर्थिक तंगी खत्म होने की संभावना है. वहीं, पर्यटकों के किन्नौर आने से अब स्थानीय होटल व्यवसायियों को भी अपने व्यापार में भी काफी अच्छी कमाई हो सकती है.

tourists enjoying tracking in kinnaur
ट्रैक करते पर्यटक

जिला में इन दिनों पर्यटकों की टीम पर्यटन विभाग के किन्नौर स्पीति विंटर कार्यक्रम के बाद पहाड़ियों पर चढ़ाई कर रहे हैं. ऐसे में सबसे अधिक पर्यटक सांगला छितकुल से रूपिन पास ट्रैक के लिए आ रहे है और कुछ ट्रैकर आसरंग से पंगी व कुछ बरुआ रोहड़ू ट्रैकिंग के लिए आ रहे हैं.

वीडियो

इन दिनों मौसम साफ होने के कारण ट्रेक को खोला गया है. वहीं, मौसम खराब होते ही ट्रैकिंग को प्रशासन द्वारा रोका जाता है. बता दें कि इन ट्रैकरों के साथ जिला के अनुभवी ट्रैकर्स साथ होते हैं, जो इन्हें ट्रैक के साथ स्कीइंग व दूसरे साहसिक खेल पहाड़ों पर करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 11 फरवरी: सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के पहाड़ियों पर इन दिनों साहसिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में कुछ ट्रैकर्स रुपिन पास, भावा पास और आसरंग पास में इन दिनों बर्फबारी में ट्रेकिंग का आनंद ले रहे हैं.

बता दें कि बर्फबारी के बाद अब जिला में काफी लंबे समय से मौसम खुशमिजाज है. ऐसे में अब पर्यटक किन्नौर की तरफ अपना रुख कर रहे हैं. जिला के सांगला, छितकुल और आसरंग में इन दिनों सैकड़ों पर्यटक बर्फबारी में होने वाले साहसिक खेलों के साथ ट्रैकिंग का पूरा आनंद ले रहे हैं. ऐसे में अब स्थानीय टूरिस्ट गाइडों को भी आर्थिक तंगी खत्म होने की संभावना है. वहीं, पर्यटकों के किन्नौर आने से अब स्थानीय होटल व्यवसायियों को भी अपने व्यापार में भी काफी अच्छी कमाई हो सकती है.

tourists enjoying tracking in kinnaur
ट्रैक करते पर्यटक

जिला में इन दिनों पर्यटकों की टीम पर्यटन विभाग के किन्नौर स्पीति विंटर कार्यक्रम के बाद पहाड़ियों पर चढ़ाई कर रहे हैं. ऐसे में सबसे अधिक पर्यटक सांगला छितकुल से रूपिन पास ट्रैक के लिए आ रहे है और कुछ ट्रैकर आसरंग से पंगी व कुछ बरुआ रोहड़ू ट्रैकिंग के लिए आ रहे हैं.

वीडियो

इन दिनों मौसम साफ होने के कारण ट्रेक को खोला गया है. वहीं, मौसम खराब होते ही ट्रैकिंग को प्रशासन द्वारा रोका जाता है. बता दें कि इन ट्रैकरों के साथ जिला के अनुभवी ट्रैकर्स साथ होते हैं, जो इन्हें ट्रैक के साथ स्कीइंग व दूसरे साहसिक खेल पहाड़ों पर करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 11 फरवरी: सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर में पर्यटकों का दौर शुरू,ट्रेकिंग के साथ पहाड़ो पर ले रहे स्किंग का मज़ा।

किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर के पहाड़ियों पर इन दिनों साहसिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है ऐसे में कुछ ट्रैकर्स रुपिन पास,भावा पास,आसरंग पास में इन दिनों बर्फबारी में ट्रेकिंग का आनंद ले रहे हैं।


Body:बता दे कि बर्फभारी के बाद अब जिला में काफी लम्बे समय से मौसम खुशमिजाज है ऐसे में अब पर्यटक किन्नौर की तरफ अपना रुख कर रहे है जिला के सांगला,छितकुल,आसरंग,
भावा वेळी में इन दिनों सेकडो पर्यटक बर्फभारी में होने वाले साहसिक खेलो के साथ ट्रेकिंग का पूरा आनन्द ले रहे है ऐसे में अब स्थानीय टूरिस्ट गाइडो को भी आर्थिक तंगी खत्म होने की सम्भावना है वही पर्यटकों के किन्नौर आगमन से अब स्थानीय होटल व्यवसायियों को भी अपने व्यापार में भी काफी अच्छी कमाई हो सकती है।


Conclusion:जिला में इन दिनों पर्यटको की टीम पर्यटन विभाग के किन्नौर स्पीति विंटर कार्यक्रम के बाद पहाड़ियों पर चढाई कर रहे है ऐसे में सबसे अधिक पर्यटक सांगला छितकुल से रूपिन पास ट्रेक के लिए आ रहे है और कुछ ट्रेकर आसरंग से पंगी,व कुछ बरुआ रोहड़ू ट्रेकिंग के लिए आ रहे है इन दिनों मौसम साफ होने के कारण ट्रेक को खोला गया है वही मौसम खराब होते ही ट्रेकिंग को प्रशासन द्वारा रोका जाता है बता दे कि इन ट्रेकरों के साथ जिला के अनुभवी ट्रेकर्स साथ होते है जो इन्हें ट्रेक के साथ स्किंग व दूसरे साहसिक खेल पहाड़ो पर करवा रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.