ETV Bharat / state

पर्यटन स्थल सिस्सू में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, रोहतांग दर्रे के खुलने का कर रहे बेसब्री से इंतजार - tourist in lahaul spiti

बीआरओ ने मनाली-लेह मार्ग की बहाली में पूरी ताकत लगा दी है, लेकिन पर्यटकों को रोहतांग दर्रे के दीदार के लिए अभी इंतजार करना होगा. कारोबारियों का मानना है कि अगर रोहतांग दर्रे को देरी से बहाल किया जाएगा तो पर्यटक यहां बर्फ का आनंद नहीं उठा सकेंगे. रोहतांग दर्रा मनाली के पर्यटन कारोबार की रीढ़ रहा है.

पर्यटन स्थल सिस्सू पहुंचे पर्यटक
पर्यटन स्थल सिस्सू पहुंचे पर्यटक
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 12:39 PM IST

किन्नौर: अटल टनल होकर देश-विदेश के सैकड़ों पर्यटक हर दिन लाहौल की वादियों में पहुंच रहे हैं. सिस्सू में बर्फ के बीच पर्यटक मस्ती कर रहे हैं. बीआरओ ने मनाली-लेह मार्ग की बहाली में पूरी ताकत लगा दी है, लेकिन पर्यटकों को रोहतांग दर्रे के दीदार के लिए अभी इंतजार करना होगा.

रोहतांग दर्रा बहाली की मांग

मनाली कारोबारियों का मानना है कि अगर रोहतांग दर्रे को देरी से बहाल किया जाएगा तो पर्यटक यहां बर्फ का आनंद नहीं उठा सकेंगे. रोहतांग दर्रा मनाली के पर्यटन कारोबार की रीढ़ रहा है. अटल टनल से पहले मनाली आने वाला सैलानी रोहतांग जाने के लिए उत्सुक रहता है. मनाली के पर्यटन कारोबारियों ने रोहतांग दर्रा बहाली का कार्य भी शुरू करने की मांग की है. दर्रा बहाल होते ही देश-विदेश के सैलानी रोहतांग दर्रे का दीदार करने पहुंच जाते थे, लेकिन अब परिस्थिति अलग है.

वीडियो

बीआरओ ने जल्द बहाली का दिया आश्वासन

हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के प्रधान गुप्त राम मारूति ने कहा कि रोहतांग दर्रा से बर्फ हटाकर इसे जल्द सैलानियों के लिए खोला जाए. अगर देरी से रोहतांग दर्रा बहाल किया जाता है तो सैलानी रोहतांग में बर्फ का दीदार नहीं कर पाएंगे. उधर, बीआरओ 38 बीआरटीएफ के कमांडर कर्नल उमाशंकर ने कहा कि रोहतांग टनल बनने के बाद लाहौल 12 महीने देश-दुनिया से जुड़ा है. फिलहाल बीआरओ ने सारी ताकत सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग की बहाली में लगा दी है. इसके बाद ही रोहतांग दर्रा में बर्फ हटाने का कार्य शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- चंबा कॉलेज के छात्रों ने झुग्गियों में रहने वाले बच्चों को पढ़ाने का उठाया बीड़ा, मुफ्त में देते हैं कॉपी-किताबें

पढ़ें- अकेले ही टारना की सीढ़ियों से उतर रहे थे रामस्वरूप तो वीरभद्र व प्रतिभा से बोले, मैं लड़ रहा हूं जी मंडी से चुनाव

किन्नौर: अटल टनल होकर देश-विदेश के सैकड़ों पर्यटक हर दिन लाहौल की वादियों में पहुंच रहे हैं. सिस्सू में बर्फ के बीच पर्यटक मस्ती कर रहे हैं. बीआरओ ने मनाली-लेह मार्ग की बहाली में पूरी ताकत लगा दी है, लेकिन पर्यटकों को रोहतांग दर्रे के दीदार के लिए अभी इंतजार करना होगा.

रोहतांग दर्रा बहाली की मांग

मनाली कारोबारियों का मानना है कि अगर रोहतांग दर्रे को देरी से बहाल किया जाएगा तो पर्यटक यहां बर्फ का आनंद नहीं उठा सकेंगे. रोहतांग दर्रा मनाली के पर्यटन कारोबार की रीढ़ रहा है. अटल टनल से पहले मनाली आने वाला सैलानी रोहतांग जाने के लिए उत्सुक रहता है. मनाली के पर्यटन कारोबारियों ने रोहतांग दर्रा बहाली का कार्य भी शुरू करने की मांग की है. दर्रा बहाल होते ही देश-विदेश के सैलानी रोहतांग दर्रे का दीदार करने पहुंच जाते थे, लेकिन अब परिस्थिति अलग है.

वीडियो

बीआरओ ने जल्द बहाली का दिया आश्वासन

हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के प्रधान गुप्त राम मारूति ने कहा कि रोहतांग दर्रा से बर्फ हटाकर इसे जल्द सैलानियों के लिए खोला जाए. अगर देरी से रोहतांग दर्रा बहाल किया जाता है तो सैलानी रोहतांग में बर्फ का दीदार नहीं कर पाएंगे. उधर, बीआरओ 38 बीआरटीएफ के कमांडर कर्नल उमाशंकर ने कहा कि रोहतांग टनल बनने के बाद लाहौल 12 महीने देश-दुनिया से जुड़ा है. फिलहाल बीआरओ ने सारी ताकत सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग की बहाली में लगा दी है. इसके बाद ही रोहतांग दर्रा में बर्फ हटाने का कार्य शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- चंबा कॉलेज के छात्रों ने झुग्गियों में रहने वाले बच्चों को पढ़ाने का उठाया बीड़ा, मुफ्त में देते हैं कॉपी-किताबें

पढ़ें- अकेले ही टारना की सीढ़ियों से उतर रहे थे रामस्वरूप तो वीरभद्र व प्रतिभा से बोले, मैं लड़ रहा हूं जी मंडी से चुनाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.