किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के सापनी नाग देवता मंदिर प्रबंधन कमेटी ने कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन में जरूरतमंद परिवारों के लिए राहत राशि दी है. मंदिर प्रबंधन कमेटी की ओर से डीसी किन्नौर गोपालचन्द को 51 हजार 1 सौ 15 रुपये का चेक सौेंपा गया है.
इस बारे में नाग देवता मंदिर प्रबंधन कमेटी के कारदार चन्द्र ज्ञान ने कहा कि जिला किन्नौर में लॉकडाउन के बाद सैकड़ों प्रवासी मजदूर फसे हुए हैं. ऐसे में नाग देवता सापनी ने इन सभी मजदूरों के खाने-पीने की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन को धनराशि सौंपी है और प्रवासी मजदूरों की सहायता करने की अपील भी की है.
बता दें कि लॉकडाउन के बाद कोरोना से लड़ाई के लिए जिला किन्नौर के देवी-देवता पूरी मदद कर रहे हैं. जिसमें कुछ देवी देवताओं ने प्रदेश सरकार के राहत कोष में धनराशि दी है और कुछ देवी देवताओं ने जिला प्रशासन के खाते में मजदूरों की सहायता के लिए धनराशि जमा की है.
पढ़ेंः लालसिंगी में भयंकर अग्निकांड, 30 झुग्गियां जलकर राख...आठ मवेशी जिंदा जले