किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर चीन सीमा से लगता है. जिला से चीन सीमा केवल 80 किलोमीटर दूर हैं. ऐसे में विश्व में फैले कोरोना वायरस का असर अब तक यहां देखने को नहीं मिला है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग किन्नौर ने रविवार को महिला दिवस पर महिलाओं को एक घंटे के जागरूकता अभियान के दौरान बचाव के तरीके बताए हैं.
रिकांगपिओ चिकित्सालय के वरिष्ठ डॉक्टर एसएस नेगी ने कहा कि पूरे विश्व मे फैलने वाली कोरोना वायरस से आज देश मे भी कई शिकायतें आई है. इसके लिए भारत सरकार समेत प्रदेश सरकार भी लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. साथ ही प्रदेश के साथ किन्नौर का स्वास्थ्य विभाग भी अब इस वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
इसके लिए जिला चिकित्सालय में मास्क, सेनिटाइजर, आइसोलेशन वार्ड समेत दूसरे बचाव के सामान मौजूद हैं. ऐसे में यदि किसी भी व्यक्ति को बुखार, खांसी, सुस्ताना या किसी भी तरह के लक्षण दिखाई दें, तो नजदीकी चिकित्सालय में जांच करवाएं.
डॉक्टर एसएस नेगी ने कहा कि इस वायरस पर सबसे अधिक महिलाओं को ध्यान देना चाहिए, क्योंकि घर के अंदर छोटे बच्चे, बूढ़े बुजुर्गों की महिलाएं देखरेख करती हैं. इसलिए बच्चों के आसपास साफ सफाई रखें. खाने पीने में तले हुए चीजों का कम प्रयोग करें, बाजार से लाई सब्जियों को अच्छी तरह धोकर खाएं, पीने के पानी को उबालकर इस्तेमाल करें और ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, जिससे इस वायरस पर काबू पाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: महिला दिवस विशेष: HRTC बस का स्टीयरिंग थामने वाली पहली महिला ड्राइवर