ETV Bharat / state

अब रिकांगपिओ में होगा गारबेज का डोर-टू-डोर कलेक्शन, SADA की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा - SADA की बैठक

रिकांगपिओ में गारबेज कलेक्शन को लेकर शुक्रवार को स्पेशल एरिया डेवेलपमेंट अथॉरिटी की बैठक का आयोजन किया गया. उपायुक्त किन्नौर ने बैठक की अध्यक्षता की और स्वच्छता को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गई.

Special Area Development Authority meeting in Recangpio
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 7:39 PM IST

किन्नौरः जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में गारबेज कलेक्शन को लेकर शुक्रवार को स्पेशल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी रिकांगपिओ की बैठक का आयोजन किया गया. उपायुक्त किन्नौर ने कहा कि अब रिकांगपिओ के आसपास साडा क्षेत्र में गंदगी कम होगी और बाजार व साडा एरिया साफ सुथरा बनेगा.

वीडियो.

उपायुक्त किन्नौर गोपाल चन्द इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. इस दौरान उपायुक्त ने गारबेज कलेक्शन को लेकर सभी सदस्यों व प्रधानों को जानकारी दी और कहा कि गारबेज कलेक्शन से साडा क्षेत्र व अन्य इलाकों में गंदगी नहीं फैलेगी. जिससे क्षेत्र में साफ-सफाई रहेगी और समस्त साडा एरिया से कूड़ेदानों को भी अब उठाया जाएगा, क्योंकि अब गारबेज कलेक्शन डोर-टू-डोर होगा.

उन्होंने कहा कि जल्द ही इस अभियान को शुरू किया जाएगा. गारबेज कलेक्शन के लिए होटल, दुकानों, किराए के मकान, निजी मकान, चाय की दुकानों और हॉस्पिटलस में गारबेज कलेक्शन के मूल्य भी साडा द्वारा तय कर दिए गए है.

किन्नौरः जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में गारबेज कलेक्शन को लेकर शुक्रवार को स्पेशल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी रिकांगपिओ की बैठक का आयोजन किया गया. उपायुक्त किन्नौर ने कहा कि अब रिकांगपिओ के आसपास साडा क्षेत्र में गंदगी कम होगी और बाजार व साडा एरिया साफ सुथरा बनेगा.

वीडियो.

उपायुक्त किन्नौर गोपाल चन्द इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. इस दौरान उपायुक्त ने गारबेज कलेक्शन को लेकर सभी सदस्यों व प्रधानों को जानकारी दी और कहा कि गारबेज कलेक्शन से साडा क्षेत्र व अन्य इलाकों में गंदगी नहीं फैलेगी. जिससे क्षेत्र में साफ-सफाई रहेगी और समस्त साडा एरिया से कूड़ेदानों को भी अब उठाया जाएगा, क्योंकि अब गारबेज कलेक्शन डोर-टू-डोर होगा.

उन्होंने कहा कि जल्द ही इस अभियान को शुरू किया जाएगा. गारबेज कलेक्शन के लिए होटल, दुकानों, किराए के मकान, निजी मकान, चाय की दुकानों और हॉस्पिटलस में गारबेज कलेक्शन के मूल्य भी साडा द्वारा तय कर दिए गए है.

Intro:किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में गारबेज कलेक्शन को लेकर आज स्पेशल एरिया डेवेलपमेंट अथॉरिटी रिकांगपिओ में बैठक का आयोजन किया गया,उपायुक्त किन्नौर ने कहा अब रिकांगपिओ के आसपास साडा क्षेत्र में गन्दगी होगी कम,बाज़ार व साडा एरिया को बनाएंगे साफ सुथरा शहर।






Body:जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में आज रिकांगपिओ के आसपास के क्षेत्र जो स्पेशल एरिया डेवेलपमेंट अथॉरिटी के क्षेत्र में आते है उनके गारबेज,कूड़ा करकट एकत्रित करने बारे में साडा ने बैठक का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर गोपाल चन्द ने की इस दौरान एसडीएम कल्पा अवनीन्द्र शर्मा, एसी टू डीसी हर्ष अमनेंद्र सिंह व साडा सदस्यों के साथ सबन्धित एरिया के प्रधान भी मौजूद रहे।



Conclusion:इस दौरान उपायुक्त किन्नौर ने गारबेज कलेक्शन को लेकर सभी सदस्यों व प्रधानों को जानकारी दी और कहा कि गारबेज कलेक्शन से साडा क्षेत्र व अन्य इलाकों में गन्दगी नही फैलेगी जिससे क्षेत्र में साफ सफाई रहेगी और समस्त साडा एरिया से कूड़ेदानों को भी अब उठाया जाएगा, क्यों कि अब गारबेज कलेक्शन डोर टू डोर होगा और जल्द ही इस अभियान को शुरू किया जाएगा और गारबेज कलेक्शन के लिए होटल,दुकान,लोगो के किराए के मकान व निजी मकान,चाय की दुकान,हॉस्पिटल, क्लिनिक के गारबेज कलेक्शन के मूल्य भी साडा ने तय किये गए है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.