किन्नौरः जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में गारबेज कलेक्शन को लेकर शुक्रवार को स्पेशल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी रिकांगपिओ की बैठक का आयोजन किया गया. उपायुक्त किन्नौर ने कहा कि अब रिकांगपिओ के आसपास साडा क्षेत्र में गंदगी कम होगी और बाजार व साडा एरिया साफ सुथरा बनेगा.
उपायुक्त किन्नौर गोपाल चन्द इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. इस दौरान उपायुक्त ने गारबेज कलेक्शन को लेकर सभी सदस्यों व प्रधानों को जानकारी दी और कहा कि गारबेज कलेक्शन से साडा क्षेत्र व अन्य इलाकों में गंदगी नहीं फैलेगी. जिससे क्षेत्र में साफ-सफाई रहेगी और समस्त साडा एरिया से कूड़ेदानों को भी अब उठाया जाएगा, क्योंकि अब गारबेज कलेक्शन डोर-टू-डोर होगा.
उन्होंने कहा कि जल्द ही इस अभियान को शुरू किया जाएगा. गारबेज कलेक्शन के लिए होटल, दुकानों, किराए के मकान, निजी मकान, चाय की दुकानों और हॉस्पिटलस में गारबेज कलेक्शन के मूल्य भी साडा द्वारा तय कर दिए गए है.