किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में शुक्रवार देर शाम से मौसम ने फिर करवट बदल ली है. मौसम बदलते ही हल्की बर्फबारी भी शुरू होने से जिला में ठंड भी काफी बढ़ गई है. मौसम खराब होने के बाद किन्नौर में एक बार फिर हालात बिगड़ सकते हैं.
बता दें कि शुक्रवार देर शाम से हो रही हल्की बर्फबारी से समूचे जिला में शीतलहर का कहर जारी है. मौसम विभाग अधिकारी कल्पा आईडी शर्मा ने बताया कि रविवार के बाद किन्नौर में मौसम में बदलेगा. रविवार के बाद मौसम खुशमिजाज रहेगा.
वहीं, रात भर इसी तरह हल्की बर्फभारी जारी रही तो सुबह तक किन्नौर बर्फ की हल्की सफेद चादर में ढक सकता है और एक बार फिर से किन्नौर में बिजली,पानी की दिक्कतें आ सकती हैं. बता दें कि पिछले सप्ताह किन्नौर में भारी बर्फबारी हुई थी. बर्फबारी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था. बर्फबारी के कारण बिजली, संचार और पेयजल सेवाएं ठप्प हो गई थी. सबसे ज्यादा परेशानी सड़क सेवा बाधित होने से हुई थी. सड़क सेवा बाधित होने से सैकड़ों गाड़ियां और पर्यटक रास्ते में ही फंस गए थे.