ETV Bharat / state

किन्नौर में फिर शुरू हुई बर्फबारी, एक बार फिर बिगड़ सकते हैं हालात

किन्नौर में मौसम बदलते ही शुरू हुई बर्फबारी. बर्फबारी के बाद एक बार फिर किन्नौर में हालात बिगड़ सकते हैं.

snowfall started in kinnaur
किन्नौर में फिर शुरू हुई बर्फभारी
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 9:36 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में शुक्रवार देर शाम से मौसम ने फिर करवट बदल ली है. मौसम बदलते ही हल्की बर्फबारी भी शुरू होने से जिला में ठंड भी काफी बढ़ गई है. मौसम खराब होने के बाद किन्नौर में एक बार फिर हालात बिगड़ सकते हैं.

बता दें कि शुक्रवार देर शाम से हो रही हल्की बर्फबारी से समूचे जिला में शीतलहर का कहर जारी है. मौसम विभाग अधिकारी कल्पा आईडी शर्मा ने बताया कि रविवार के बाद किन्नौर में मौसम में बदलेगा. रविवार के बाद मौसम खुशमिजाज रहेगा.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, रात भर इसी तरह हल्की बर्फभारी जारी रही तो सुबह तक किन्नौर बर्फ की हल्की सफेद चादर में ढक सकता है और एक बार फिर से किन्नौर में बिजली,पानी की दिक्कतें आ सकती हैं. बता दें कि पिछले सप्ताह किन्नौर में भारी बर्फबारी हुई थी. बर्फबारी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था. बर्फबारी के कारण बिजली, संचार और पेयजल सेवाएं ठप्प हो गई थी. सबसे ज्यादा परेशानी सड़क सेवा बाधित होने से हुई थी. सड़क सेवा बाधित होने से सैकड़ों गाड़ियां और पर्यटक रास्ते में ही फंस गए थे.

snowfall started in kinnaur
किन्नौर में फिर बदला मौसम.

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में शुक्रवार देर शाम से मौसम ने फिर करवट बदल ली है. मौसम बदलते ही हल्की बर्फबारी भी शुरू होने से जिला में ठंड भी काफी बढ़ गई है. मौसम खराब होने के बाद किन्नौर में एक बार फिर हालात बिगड़ सकते हैं.

बता दें कि शुक्रवार देर शाम से हो रही हल्की बर्फबारी से समूचे जिला में शीतलहर का कहर जारी है. मौसम विभाग अधिकारी कल्पा आईडी शर्मा ने बताया कि रविवार के बाद किन्नौर में मौसम में बदलेगा. रविवार के बाद मौसम खुशमिजाज रहेगा.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, रात भर इसी तरह हल्की बर्फभारी जारी रही तो सुबह तक किन्नौर बर्फ की हल्की सफेद चादर में ढक सकता है और एक बार फिर से किन्नौर में बिजली,पानी की दिक्कतें आ सकती हैं. बता दें कि पिछले सप्ताह किन्नौर में भारी बर्फबारी हुई थी. बर्फबारी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था. बर्फबारी के कारण बिजली, संचार और पेयजल सेवाएं ठप्प हो गई थी. सबसे ज्यादा परेशानी सड़क सेवा बाधित होने से हुई थी. सड़क सेवा बाधित होने से सैकड़ों गाड़ियां और पर्यटक रास्ते में ही फंस गए थे.

snowfall started in kinnaur
किन्नौर में फिर बदला मौसम.
Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर में शुरू हुई बर्फभारी,सुबह तक इसी तरह है मौसम तो किंन्नौर में आवजाही हो सकती है प्रभावित।

किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर में देर शाम से मौसम खराब हुआ है और हल्की हल्की बर्फभारी शुरू हुई है जिसके चलते जिला में काफी ठंड हो गयी है।




Body:बता दे कि देर शाम से हो रही हल्की बर्फभारी से समूचे जिला में शीतलहर का कहर जारी है मौसम विभाग अधिकारी कल्पा आईडी शर्मा ने बताया कि अगले एक दिन बाद किन्नौर में मौसम में बदलावट आएगी और मौसम खुशमिजाज रहेगा।




Conclusion:वही रात भर इसी तरह हल्की बर्फभारी जारी रही तो सुबह तक किन्नौर बर्फ़ की हल्की सफेद चादर में ढक सकता है और एक बार फिर से किंन्नौर में बिजली,पानी की दिक्कते आ सकती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.