ETV Bharat / state

Weather In Kinnaur: किन्नौर में आज मौसम हुआ सुहावना, चांदी से चमकने लगे पहाड़

author img

By

Published : Jan 21, 2023, 4:24 PM IST

Weather In Kinnaur: किन्नौर में बर्फबारी के चार दिन बाद आज मौसम सुहावना हुआ है. किन्नौर जिले में बर्फबारी के बाद अब प्राकृतिक जलस्त्रोत भी खुलने लगे है. वहीं, बर्फबारी के चलते ठंड भी बढ़ चुकी है और जिले की सड़कें फिसलन भरी हुई हैं. फिलहाल जिले में अप्रैल माह तक बर्फबारी के आसार हैं और लोग अभी जिले में और बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं. (snowfall in himachal)

snowfall in kinnaur rain in kinnaur
किन्नौर में आज मौसम हुआ सुहावना.
किन्नौर में आज मौसम हुआ सुहावना.

किन्नौर: जिला किन्नौर में बर्फबारी के चार दिन बाद आज मौसम सुहावना हुआ है. जिसके बाद जिले के बागवानों व किसानों समेत आम जनमानस ने राहत की सांस ले ली है. जिले में जनवरी माह में पड़ी बर्फबारी से जिले के बागवानों व किसानों को अब सिंचाई से निजात मिली है और सूखे पड़े हुए जमीन भी नमी भरे हो गए हैं. किन्नौर जिले में बर्फबारी के बाद पहाड़ भी चांदी से चमकने लगे हैं और पहाड़ों पर अब गलेशियर का भी खतरा बढ़ गया है.

किन्नौर जिले में बर्फबारी के बाद अब प्राकृतिक जलस्त्रोत भी खुलने लगे है. वहीं, बर्फबारी के चलते ठंड भी बढ़ चुकी है और जिले की सड़कें फिसलन भरी हुई हैं. जिस पर सुबह शाम वाहनों के टायर फिसल रहे हैं. जिले में इस साल पहाड़ों पर तो बर्फबारी हुई है, लेकिन निचले इलाकों में बहुत कम बर्फबारी हुई है. ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाके छितकुल, रकछम, सांगला, कुनो, चारंग, लिप्पा, आसरंग में करीब 3 से 4 इंच बर्फबारी तो निचले इलाकों में 2 से ढाई इंच बर्फबारी हुई. जिससे केवल बागवानों व किसानों को कुछ समय के लिए सिंचाई से निजात मिली है.

जिला किन्नौर में इस साल कम बर्फबारी होने से गर्मियों में लोगों को पानी की समस्या व सूखे से परेशानियां भी हो सकती हैं. फिलहाल जिले में अप्रैल माह तक बर्फबारी के आसार हैं और लोग अभी जिले में और बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल प्रशासन ने आज जिले में मौसम सुहावना होते ही एडवाइजरी जारी कर पर्यटकों व जिले के लोगों को पहाड़ों की ओर जाने से मनाही की है, ताकि गलेशियर इत्यादि के चपेट मे आने से किसी के जानमाल का नुकसान न हो.

ये भी पढ़ें- Avalanche in Lahaul Spiti Himachal: हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में बर्फीला तूफान, कई खेत मलबे में दबे

ये भी पढ़ें- रामपुर में लोक निर्माण विभाग की कॉलोनी में तेंदुए की दस्तक से दहशत में लोग

किन्नौर में आज मौसम हुआ सुहावना.

किन्नौर: जिला किन्नौर में बर्फबारी के चार दिन बाद आज मौसम सुहावना हुआ है. जिसके बाद जिले के बागवानों व किसानों समेत आम जनमानस ने राहत की सांस ले ली है. जिले में जनवरी माह में पड़ी बर्फबारी से जिले के बागवानों व किसानों को अब सिंचाई से निजात मिली है और सूखे पड़े हुए जमीन भी नमी भरे हो गए हैं. किन्नौर जिले में बर्फबारी के बाद पहाड़ भी चांदी से चमकने लगे हैं और पहाड़ों पर अब गलेशियर का भी खतरा बढ़ गया है.

किन्नौर जिले में बर्फबारी के बाद अब प्राकृतिक जलस्त्रोत भी खुलने लगे है. वहीं, बर्फबारी के चलते ठंड भी बढ़ चुकी है और जिले की सड़कें फिसलन भरी हुई हैं. जिस पर सुबह शाम वाहनों के टायर फिसल रहे हैं. जिले में इस साल पहाड़ों पर तो बर्फबारी हुई है, लेकिन निचले इलाकों में बहुत कम बर्फबारी हुई है. ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाके छितकुल, रकछम, सांगला, कुनो, चारंग, लिप्पा, आसरंग में करीब 3 से 4 इंच बर्फबारी तो निचले इलाकों में 2 से ढाई इंच बर्फबारी हुई. जिससे केवल बागवानों व किसानों को कुछ समय के लिए सिंचाई से निजात मिली है.

जिला किन्नौर में इस साल कम बर्फबारी होने से गर्मियों में लोगों को पानी की समस्या व सूखे से परेशानियां भी हो सकती हैं. फिलहाल जिले में अप्रैल माह तक बर्फबारी के आसार हैं और लोग अभी जिले में और बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल प्रशासन ने आज जिले में मौसम सुहावना होते ही एडवाइजरी जारी कर पर्यटकों व जिले के लोगों को पहाड़ों की ओर जाने से मनाही की है, ताकि गलेशियर इत्यादि के चपेट मे आने से किसी के जानमाल का नुकसान न हो.

ये भी पढ़ें- Avalanche in Lahaul Spiti Himachal: हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में बर्फीला तूफान, कई खेत मलबे में दबे

ये भी पढ़ें- रामपुर में लोक निर्माण विभाग की कॉलोनी में तेंदुए की दस्तक से दहशत में लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.