किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के सात दिन बाद भी जिला के ग्रामीण क्षेत्रो में परिवहन निगम की बसों की आवाजाही ठप पड़ी हुई है. जिला में अब तक 70 सम्पर्क मार्ग बंद है. जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपने काम के लिए पैदल ही चलकर जाना पड़ रहा है.
बता दें कि जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद परिवहन निगम के बसों के टायर फिसल रहे हैं और ऐसे में ऊपरी क्षेत्रों में बस चालक और परिचालक को भी सफर करना खतरे से खाली नहीं लग रहा है. वहीं, जिला प्रशासन की तरफ से डीसी किन्नौर ने सोमवार को परिवहन निगम की बसों को पोवारी समीप एनएच-5 पर खड़े करने के निर्देश जारी किए हैं. रिकांगपिओ में बस स्टैंड में अब तक कई बसे फसी हुई हैं, जिसके चलते जिला के रूटों की बसों की संख्या भी कम हो गई है.
किन्नौर में अधिक बर्फबारी के कारण लोगों को अब बिना वाहनों और बसों के रोजाना कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है और इन फिसलन भरी सड़कों पर दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहती है.
जिला किन्नौर के परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय चौधरी ने बताया कि अभी भी जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी है और सड़कों पर बस के टायर फिसल रहे हैं. ऐसे में चलाक और परिचालकों की सुरक्षा व जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता. जैसे ही सड़कों से बर्फ हटाई जाएगी वैसे ही बसों को सभी ग्रामीण रूटों पर भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुरे नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने पाई नाटी, देखा हिमाचल री बड्डी खबरां