ETV Bharat / state

किन्नौर में बर्फबारी से यातायात व्यवस्था ठप, 70 रूटों पर नहीं चल पा रहीं HRTC की बसें - किन्नौर में बर्फबारी से यातायात ठप

किन्नौर में हुई भारी बर्फबारी की वजह से परिवाहन निगम की बसों की आवाजाही ठप पड़ी हुई है. जिला में अब तक 70 सम्पर्क मार्ग बंद हैं.

Snowfall disrupts traffic system in Kinnaur
किन्नौर में बर्फबारी से यातायात व्यवस्था ठप
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 12:50 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के सात दिन बाद भी जिला के ग्रामीण क्षेत्रो में परिवहन निगम की बसों की आवाजाही ठप पड़ी हुई है. जिला में अब तक 70 सम्पर्क मार्ग बंद है. जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपने काम के लिए पैदल ही चलकर जाना पड़ रहा है.

बता दें कि जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद परिवहन निगम के बसों के टायर फिसल रहे हैं और ऐसे में ऊपरी क्षेत्रों में बस चालक और परिचालक को भी सफर करना खतरे से खाली नहीं लग रहा है. वहीं, जिला प्रशासन की तरफ से डीसी किन्नौर ने सोमवार को परिवहन निगम की बसों को पोवारी समीप एनएच-5 पर खड़े करने के निर्देश जारी किए हैं. रिकांगपिओ में बस स्टैंड में अब तक कई बसे फसी हुई हैं, जिसके चलते जिला के रूटों की बसों की संख्या भी कम हो गई है.

वीडियो रिपोर्ट

किन्नौर में अधिक बर्फबारी के कारण लोगों को अब बिना वाहनों और बसों के रोजाना कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है और इन फिसलन भरी सड़कों पर दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहती है.

जिला किन्नौर के परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय चौधरी ने बताया कि अभी भी जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी है और सड़कों पर बस के टायर फिसल रहे हैं. ऐसे में चलाक और परिचालकों की सुरक्षा व जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता. जैसे ही सड़कों से बर्फ हटाई जाएगी वैसे ही बसों को सभी ग्रामीण रूटों पर भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुरे नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने पाई नाटी, देखा हिमाचल री बड्डी खबरां

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के सात दिन बाद भी जिला के ग्रामीण क्षेत्रो में परिवहन निगम की बसों की आवाजाही ठप पड़ी हुई है. जिला में अब तक 70 सम्पर्क मार्ग बंद है. जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपने काम के लिए पैदल ही चलकर जाना पड़ रहा है.

बता दें कि जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद परिवहन निगम के बसों के टायर फिसल रहे हैं और ऐसे में ऊपरी क्षेत्रों में बस चालक और परिचालक को भी सफर करना खतरे से खाली नहीं लग रहा है. वहीं, जिला प्रशासन की तरफ से डीसी किन्नौर ने सोमवार को परिवहन निगम की बसों को पोवारी समीप एनएच-5 पर खड़े करने के निर्देश जारी किए हैं. रिकांगपिओ में बस स्टैंड में अब तक कई बसे फसी हुई हैं, जिसके चलते जिला के रूटों की बसों की संख्या भी कम हो गई है.

वीडियो रिपोर्ट

किन्नौर में अधिक बर्फबारी के कारण लोगों को अब बिना वाहनों और बसों के रोजाना कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है और इन फिसलन भरी सड़कों पर दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहती है.

जिला किन्नौर के परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय चौधरी ने बताया कि अभी भी जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी है और सड़कों पर बस के टायर फिसल रहे हैं. ऐसे में चलाक और परिचालकों की सुरक्षा व जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता. जैसे ही सड़कों से बर्फ हटाई जाएगी वैसे ही बसों को सभी ग्रामीण रूटों पर भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुरे नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने पाई नाटी, देखा हिमाचल री बड्डी खबरां

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर में 7 दिन बाद भी परिवहन निगम की बसे खड़ी,किन्नौर के 70 रूटों पर नही गयी कोई बस।


किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फभारी के सात दिन बाद भी जिला के ग्रामीण क्षेत्रो में परिवहन निगम की बसों की आवाजाही ठप पड़ी हुई है जिला में अबतक 70 सम्पर्क मार्ग बंद है जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को अपने काम से इधर उधर जाने को पैदल चलकर जाना पड़ रहा है।




Body:बताते चले कि जिला किन्नौर में बर्फभारी के बाद परिवहन निगम के बसों के टायर फिसल रहे है और ऐसे में ऊपरी क्षेत्रो में बस चालक व परिचालक को भी सफर करना खतरे से खाली नही है वही जिला प्रशासन की तरफ से डीसी किन्नौर ने बीते कल परिवहन निगम की बसों को पोवारी समीप एनएच-5 पर खड़ी कर दी है लेकिन रिकांगपिओ मे बस स्टैंड में अब तक कई बसे फसी हुई है जिसके चलते जिला के रूटों की बसों की संख्या भी कम हुई है।
किन्नौर में अधिक बर्फभारी के कारण लोगो को अब बिना वाहनो व बसों के कई किलोमीटर रोज़ाना पैदल चलना पड़ रहा है और इन फिसलन भरे मार्गो पर दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहती है वही बर्फभारी के फिसलन से बच्चाव के लिए छोटे वाहन अपने टायरों में चैन लगाकर वाहन चला रहे है।



Conclusion:जिला किंन्नौर के परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय चौधरी ने बताया कि अभी भी जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फभारी है और सड़कों पर बस के टायर फिसल रहे है ऐसे में चलज व परिचलज की सुरक्षा व जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नही कर सकते जैसे ही सड़को से बर्फ़ हटाई जाएगी और मौसम अनुकूल रहेगा बसों को सभी ग्रामीण रूट पर भेजा जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.