किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में भारी बर्फभारी के बाद सड़के पूरी तरह जम गई हैं. ऐसे में वाहन चालकों का सड़कों पर गाड़ी चलाना खतरे से खाली नहीं है. जिला के तरांडा, नाथपा झूला, निगुलसारी के समीप सड़कों पर बर्फ जमी होने की वजह से यह वाहन चालकों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.
सड़कों पर फिसलन होने की वजह से यहां पर वाहनों के टायर फिसल रहे हैं. बता दें की शनिवार को भी सड़कों पर बर्फ जस की तस जमी हुई है. वाहनों के टायर फिसलने से परिवहन निगम के कई रूट प्रभावित हुए हैं.ऐसे में कई ट्रक व छोटे वाहन इन खतरनाक सड़कों पर जबरजस्ती चल रहे हैं. जो की खतरे से खाली नहीं है.
शनिवार दोपहर के समय तरांडा ढांक के समीप सड़क पर जमी बर्फ की वजह से एक तेल टेंकर का टायर स्किड हो कर पहाड़ में जा कर टकरा गया. गनीमत रही की इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. बीते चार दिनों से प्रशासन की ओर से भी बर्फभारी के दौरान सफर न करने की अपील की गई है और परिवहन निगम की कई रूटों को भी शुक्रवार को रोका गया है. जिसके चलते लम्बे सफर के यात्रियों को अब कई दिक्कतें आ सकती हैं.
ये भी पढ़ें: मौसम साफ होने के बाद नारकंडा का खूबसूरत नजारा, समस्याएं अभी भी बरकरार