ETV Bharat / state

किन्नौर में सड़कें बनी शीशा, तरांडा में डीजल टेंकर पहाड़ी से टकराया

किन्नौर में सड़कों पर जमी बर्फ हादसों को न्यौता दे रही है. प्रशासन की चेतावनी के बाद भी कुछ वाहन चालक सड़कों पर चल रहे हैं. जिससे कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है. जानिए पुरी खबर.

Snow on the roads in Kinnaur
टेंकर सड़क से स्किड होकर पहाड़ में टकराया
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 3:37 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में भारी बर्फभारी के बाद सड़के पूरी तरह जम गई हैं. ऐसे में वाहन चालकों का सड़कों पर गाड़ी चलाना खतरे से खाली नहीं है. जिला के तरांडा, नाथपा झूला, निगुलसारी के समीप सड़कों पर बर्फ जमी होने की वजह से यह वाहन चालकों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.

सड़कों पर फिसलन होने की वजह से यहां पर वाहनों के टायर फिसल रहे हैं. बता दें की शनिवार को भी सड़कों पर बर्फ जस की तस जमी हुई है. वाहनों के टायर फिसलने से परिवहन निगम के कई रूट प्रभावित हुए हैं.ऐसे में कई ट्रक व छोटे वाहन इन खतरनाक सड़कों पर जबरजस्ती चल रहे हैं. जो की खतरे से खाली नहीं है.

शनिवार दोपहर के समय तरांडा ढांक के समीप सड़क पर जमी बर्फ की वजह से एक तेल टेंकर का टायर स्किड हो कर पहाड़ में जा कर टकरा गया. गनीमत रही की इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. बीते चार दिनों से प्रशासन की ओर से भी बर्फभारी के दौरान सफर न करने की अपील की गई है और परिवहन निगम की कई रूटों को भी शुक्रवार को रोका गया है. जिसके चलते लम्बे सफर के यात्रियों को अब कई दिक्कतें आ सकती हैं.

ये भी पढ़ें: मौसम साफ होने के बाद नारकंडा का खूबसूरत नजारा, समस्याएं अभी भी बरकरार

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में भारी बर्फभारी के बाद सड़के पूरी तरह जम गई हैं. ऐसे में वाहन चालकों का सड़कों पर गाड़ी चलाना खतरे से खाली नहीं है. जिला के तरांडा, नाथपा झूला, निगुलसारी के समीप सड़कों पर बर्फ जमी होने की वजह से यह वाहन चालकों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.

सड़कों पर फिसलन होने की वजह से यहां पर वाहनों के टायर फिसल रहे हैं. बता दें की शनिवार को भी सड़कों पर बर्फ जस की तस जमी हुई है. वाहनों के टायर फिसलने से परिवहन निगम के कई रूट प्रभावित हुए हैं.ऐसे में कई ट्रक व छोटे वाहन इन खतरनाक सड़कों पर जबरजस्ती चल रहे हैं. जो की खतरे से खाली नहीं है.

शनिवार दोपहर के समय तरांडा ढांक के समीप सड़क पर जमी बर्फ की वजह से एक तेल टेंकर का टायर स्किड हो कर पहाड़ में जा कर टकरा गया. गनीमत रही की इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. बीते चार दिनों से प्रशासन की ओर से भी बर्फभारी के दौरान सफर न करने की अपील की गई है और परिवहन निगम की कई रूटों को भी शुक्रवार को रोका गया है. जिसके चलते लम्बे सफर के यात्रियों को अब कई दिक्कतें आ सकती हैं.

ये भी पढ़ें: मौसम साफ होने के बाद नारकंडा का खूबसूरत नजारा, समस्याएं अभी भी बरकरार

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर के तरांडा में डीज़ल टेंकर सड़क से फिसलकर दीवार में टकराई,बर्फभारी के चलते सड़के जमी हुई किन्नौर में।

किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर में भारी बर्फभारी के बाद सड़के पूरी तरह झम गयी है ऐसे में वाहन चालको को सड़को पर चलना खतरे से खाली नही है वही जिला के तरांडा,नाथपा झूला,निगुलसारी के समीप सड़के पूरी तरह जमकर खतरनाक हो चुकी है और वाहनों के टायर फिसल रहे है।


Body:बता दे की आज भी इन स्थानों पर सड़के पूरी तरह झमी हुई है और वाहनों के टायर फिसलने से परिवहन निगम की कई रूट प्रभावित हुई है ऐसे में कई ट्रक व छोटे वाहन इन खतरनाक सड़को पर जबरजस्ती चल रहे है जिसके चलते आज दिन के समय तरांडा ढांक के समीप सड़क पर जमी बर्फ पर एक तेल टेंकर के टायर फिसलने से दीवार में जाकर टकराई और बड़ा हादसा होने से टला है और चालक की जान बच गयी है।


Conclusion:वही प्रशासन की ओर से बीते चार दिन पूर्व ही बर्फभारी के दौरान सफर न करने की अपील की गयी है और परिवहन निगम की कई रूटों को भी पिछले कल रोका गया है जिसके चलते लबे सफर के यात्रियों को अब कई दिक्कते आ सकती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.