किन्नौरः जिला किन्नौर के जनजातीय सलाहाकार परिषद के सदस्य शान्ता नेगी ने गुरुवार को ईटीवी भारत के माध्यम से प्रदेश व जिला के उन सभी छात्रों, नौकरी पेशेवर लोगों से जो इस वक्त प्रदेश से बाहरी राज्यों में है, उन्हें केंद्र सरकार के आदेशों का पालना करते हुए जहां हैं. वहीं, रहने की अपील की है.
बीते कल दिल्ली में एक वाक्या सामने आया है जिसमें कुछ लोगों की भीड़ को दिल्ली पुलिस ने क्वारंटाइन किया है. जिसमें कुछ व्यक्ति हिमाचल के भी हैं, इसके बाद देश में थोड़ा माहौल बदल गया है.
प्रदेश व किन्नौर के कई लोग दिल्ली, चंडीगढ़, व दूसरे राज्यों में फंसे हुए वे सभी लोग जितना हो सके घर से बाहर न निकले और भीड़ में जाने से बचें. उन्होंने कहा कि जब हालात सामान्य हो जाएंगे तब सभी लोगों को सरकार अपने अनुसार अपने क्षेत्रों में बुलाएगी.
बता दें कि जनजातीय सलाहाकार परिषद के सदस्य ने बाहरी राज्यों के सभी लोगों को बिना वजह घर से बाहर न निकलने की अपील के साथ उन्हें लोगों के संपर्क में आने से भी परहेज करने को कहा है और सरकार के अगले आदेशों तक लोगों से व अपने आसपास के लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखे, जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोक जा सके.
पढ़ेंः कर्फ्यू: कांगड़ा में ड्रोन से रखी जा रही नजर, पुलिस के रडार में आने पर होगी कार्रवाई