ETV Bharat / state

किन्नौर में फिर शुरू हुआ बर्फबारी का दौर, ग्लेशियर में दबे जवानों के सर्च ऑपरेशन में आ रही दिक्कतें - भारतीय सेना

किन्नौर में फिर शुरू हुआ बर्फबारी का दौर. पुह के नमज्ञा डोगरी में ग्लेशियर में फंसे जवानों के सर्च ऑपरेशन में आ रही दिक्कतें.

किन्नौर में बर्फबारी का दौर जारी
author img

By

Published : Feb 25, 2019, 9:02 PM IST

रामपुर: किन्नौर जिला के ऊपरी क्षेत्र में सोमवार को भी बर्फबारी का दौर जारी रहा. ऊपरी क्षेत्र में बर्फबारी होने से पुह उपमंडल के नमज्ञा डोगरी में ग्लेशियर में दबे जवानों के रेस्क्यू ऑपरेशन में भी दिक्कतें आ रही हैं.

पुह उपमंडल के स्थानीय लोगों ने बताया कि ऊपरी इलाके में हल्की बर्फबारी फिर से शुरू हो गई है. ऐसे में ग्लेशियर की चपेट में आए 5 जवानों को खोजने में भी परेशानी सामने आ रही है. एडीएम पुह शिव मोहन ने बताया कि पुह में बर्फबारी होने से बीच-बीच में सर्च ऑपरेशन को रोका जा रहा है. जैसे ही मौसम साफ होता है दोबारा से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा. सोमवार को भी शाम 5 बजे तक तलाश करने पर भी लापता जवानों का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है.

गौर हो कि बीते बुधवार को नमज्ञा डोगरी में जम्मू-कश्मीर-7 राइफल के 6 जवान ग्लेशियर के चपेट में आ गए थे. जिनमें से एक जवान का शव बरामद किया गया. वहीं, पांच जवान अभी भी बर्फ में दबे में हुए हैं. लापता जवानों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन 6 दिन बीत जाने पर भी अब तक जवानों का कोई पता नहीं चल पाया है.

undefined

लापता जवानों को खोजने के लिए जम्मू कश्मीर और दिल्ली से टीमें बुलाई गई हैं. साथ ही 220 जवान व स्नीफर डॉग भी लगातार बर्फ में जवानों का सुराग ढूंढने में जुटे हुए हैं. सोमवार को ग्लेशियर काटने के लिए स्पेशल इंजीनियर्स की टीम और ड्रिल मशीनों की सहायता भी ली गई.

रामपुर: किन्नौर जिला के ऊपरी क्षेत्र में सोमवार को भी बर्फबारी का दौर जारी रहा. ऊपरी क्षेत्र में बर्फबारी होने से पुह उपमंडल के नमज्ञा डोगरी में ग्लेशियर में दबे जवानों के रेस्क्यू ऑपरेशन में भी दिक्कतें आ रही हैं.

पुह उपमंडल के स्थानीय लोगों ने बताया कि ऊपरी इलाके में हल्की बर्फबारी फिर से शुरू हो गई है. ऐसे में ग्लेशियर की चपेट में आए 5 जवानों को खोजने में भी परेशानी सामने आ रही है. एडीएम पुह शिव मोहन ने बताया कि पुह में बर्फबारी होने से बीच-बीच में सर्च ऑपरेशन को रोका जा रहा है. जैसे ही मौसम साफ होता है दोबारा से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा. सोमवार को भी शाम 5 बजे तक तलाश करने पर भी लापता जवानों का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है.

गौर हो कि बीते बुधवार को नमज्ञा डोगरी में जम्मू-कश्मीर-7 राइफल के 6 जवान ग्लेशियर के चपेट में आ गए थे. जिनमें से एक जवान का शव बरामद किया गया. वहीं, पांच जवान अभी भी बर्फ में दबे में हुए हैं. लापता जवानों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन 6 दिन बीत जाने पर भी अब तक जवानों का कोई पता नहीं चल पाया है.

undefined

लापता जवानों को खोजने के लिए जम्मू कश्मीर और दिल्ली से टीमें बुलाई गई हैं. साथ ही 220 जवान व स्नीफर डॉग भी लगातार बर्फ में जवानों का सुराग ढूंढने में जुटे हुए हैं. सोमवार को ग्लेशियर काटने के लिए स्पेशल इंजीनियर्स की टीम और ड्रिल मशीनों की सहायता भी ली गई.

किन्नौर में बर्फबारी का दौर शुरू, 5 जवानों की तलाश जारी, अभी तक नहीं लगा कोई पता

रामपुर बुशहर, 25 फरवरी मीनाक्षी 
किन्नौर जिला के ऊपरी क्षेत्र में सोमवार को भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। जहां ऊपरी क्षेत्र में बर्फबारी एक घंटे से शुरू हो गई है वहीं मध्यवर्ती क्षेत्र में ठंडी हवाएं चल रही है। वहीं किन्नौर के पुह उपमंडल के स्थानीय लोगों का कहना है कि पुह के ऊपरी क्षेत्र में एक घंटे से हलकी बर्फबारी फिर से शुरू हो गई है। ऐसे में ग्लेशियर की चपेट में आए 5 जवानों को खोजन में भी परेशानी सामने आ रही है। एडीएम पुह शिव मोहन ने बताया कि पुह में बर्फबारी होन से बीच बीच मे ंसर्च आपरेशन को राका जा रहा है। जैसे ही मौसम साफ होता है फिरसे सर्च आपरेशन शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन 5 बजे तक भी तलाश करने पर भी हाथ में कोई सुराग नहीं लगा है। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.