किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में आगामी पंचायती राज चुनाव को लेकर आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया गया है. आरक्षण रोस्टर डीसी किन्नौर ने मंगलवार शाम को जारी किया. जारी रोस्टर के अनुसार नई पंचायतों में महिलाओं को स्थान दिया गया है और जिला के पंचायती राज चुनावों में प्रधान, पंचायत समिति, जिला परिषद चुनावों में 50 फीसदी महिलाएं हैं, जो इस बार पंचायती राज के चुनावों में मैदान में उतरेंगी.
डीसी किन्नौर ने मीडियो का किया संबोधित
डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिला के सभी पंचायती राज के रोस्टर घोषित कर दिए गए हैं. अगर किसी व्यक्ति को इसकी कॉपी की जरूरत हो तो वे जिला पंचायत अधिकारी के कार्यालय से इसकी कॉपी प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि किन्नौर के रोस्टर में 50 फीसदी महिलाओं को स्थान दिया गया है, जो जिला के जनसंख्या को मद्देनजर बनाया गया है.
डीसी कार्यालय आकर लें जानकारी
नई पंचायतों में भी करीब सभी जगह महिलाओं को स्थान दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को इस रोस्टर से सबंधित समस्या है तो वे डीसी कार्यालय आकर उनसे जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा पंचायती राज के चुनावों के बारे में सरकार के आगामी आदेशों का इंतजार रहेगा, उसके बाद ही दोबारा इस विषय मे चर्चा की जा सकती है.
महिलाओं को दिया गया आरक्षण
बता दें कि जिला किन्नौर में इस साल पंचायती राज के चुनावों में नवगठित 8 पंचायतें हैं, जिसमें 4 पंचायतों में महिलाओं के लिए आरक्षण दिया गया है. वहीं, 8 पंचायतों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोग आरक्षित है. वहीं, डीसी किन्नौर का कहना है कि पंचायती राज के रोस्टर पंचायती राज एक्ट को मद्देनजर रखते हुए पूरी तरह पारदर्शिता के साथ बनाए गए हैं और पंचायती राज के सभी चुनावों में आरक्षण के हिसाब से रोस्टर बनाए गए हैं.