किन्नौर: पूह खंड के तहत लिप्पा गांव के पास एक गाड़ी खाई में गिर गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार लिप्पा गांव के पास गाड़ी सड़क मार्ग से 150 मीटर नीचे जा गिरी. गाड़ी चार लोग सवार थे. गाड़ी में सवार दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी, जबकि दो लोगों ने पीएचसी स्किबा ले जाते हुए दम तोड़ दिया.
वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की छानबीन में जुट गई है. मृतक के परिजनों को प्रशासन की तरफ से 10-10 हजार की फौरी राहत दी गई है. किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी और पूर्व विधायक तेजवंत नेगी ने इस सड़क हादसे को लेकर शोक प्रकट किया है.
गौरतलब है कि पहाड़ी राज्य हिमाचल में आए दिन सड़क हादसे सामने आते रहते हैं. इन हादसों में हजारों लोग मारे जाते हैं. सड़क हादसे होने का कारण वाहनों में ओवरलोडिंग, यातायात नियमों का पालन न करना, ओवर स्पीड और शराब पीकर गाड़ी चलाना और खतरनाक मोड़ का होना शामिल है. देखा जाता है कि ज्यादातर सड़क हादसे मानवीय गलती के कारण होते हैं. ऐसे में सरकार समय-समय पर लोगों को यातायाता नियमों के प्रति जागरूक करने को लेकर कई कार्यक्रम भी आयोजित करती रहती है, जिसमें लोगों को नियमों की पालना करने की सलाह दी जाती है. वहीं, कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सड़क हादसों में कमी दर्ज की गई थी. वहीं, अब लॉकडाउन खुलने के बाद एक बार फिर सड़क हादसों का सिलसिला शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें: नाहन में 63 वर्षीय व्यक्ति ने निगला जहरीला पदार्थ, पीजीआई चंडीगढ़ में तोड़ा दम