किन्नौर: जिला के डीसी गोपालचन्द ने कर्फ्यू के सही पालन करने पर आगामी 20 अप्रैल को जिला किन्नौर के अंदर गतिविधियों को सामान्य करने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के गाइडलाइन अनुसार अगर जिला में कर्फ्यू के नियमों की सही से पालना हो रही होगी तो जिले का डीसी कुछ कार्यों के लिए लोगों को शर्तों पर रियायत दे सकता है.
डीसी ने कहा कि आगामी 20 अप्रैल के बाद अगर परिस्थितियां अनुकूल रही तो जिला के अंदर मनरेगा, आईपीएच, सड़क निर्माण के कार्यों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखकर शुरू करने की अनुमति दे दी जाएगी. जिससे जिला में सैकड़ों मजदूरों को उनके दयाड़ी का काम मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यों को कुछ शर्तों के साथ खोला जाएगा. इसके अलावा अन्य कार्यों को सरकार के आगामी आदेशों तक बन्द रखा जाएगा.
बता दें कि जिला किन्नौर में कोरोना वायरस के खौफ के चलते डीसी ने सारे कार्यों पर रोक लगा दी थी. जिसे अब भारत सरकार और प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिस जिला में कोरोना का एक भी मामला नहीं होगा वहां पर कुछ जरूरी विभागों के कार्यों को शुरू करने की इजाजत दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: जम्मू से इंदौरा चोरी-छिपे अपने घर पहुंचे तीन लोग, केस दर्ज