किन्नौरः जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रिकांगपिओ के रामलीला मैदान से लेकर बचत भवन तक महिलाओं ने एक रैली का आयोजन किया. इसमें जिला के आंगनबाड़ी, आशा वर्कर और दूसरे संगठनों की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया.
पढ़ेंः जन औषधि दिवस: पीएम ने की लाभार्थियों से बात
हर क्षेत्र में महिलाओं का सबसे बड़ा योगदान
जिला किन्नौर के रिकांगपिओ बचत भवन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला किन्नौर के जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अन्वेशा ने महिलाओं को बचत भवन में सम्बोधित कारते हुए कहा कि आज महिलाओं का विश्वभर में हर क्षेत्र में सबसे बड़ा योगदान है. भारत में भी महिलाएं खेल, राजनीति और पढ़ाई के क्षेत्र में आगे और उच्च पदों पर आसीन हैं.
कंधे से कंधा मिलाकर चल रही महिलाएं
ऐसे में महिलाओं ने आज देश के अंदर पुरुषों के बराबर हर कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है, लेकिन कहीं न कहीं महिलाएं एक तरफ जहां राष्ट्र के अंदर अपना योगदान दे रही हैं. वहीं, पारिवारिक जीवन में अपना ध्यान रखना भूल जाती हैं. डॉ. अन्वेशा ने कहा कि महिला का घरेलू जिंदगी में बहुत सारे किरदार होते हैं महिला मां का रूप है, तो कही पत्नी का रूप, तो कही बहनों का रूप अदा करती है. घर के हर सुख-दुःख में महिलाएं आगे रहती हैं. महिलाएं हर जिम्मेदारी में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलती हैं.
ये भी पढे़ंः किन्नौर की रिब्बा पंचायत: जहां सुविधाओं को देखकर आप भी कहेंगे...वाह!