किन्नौर: जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में सुलभ शौचालयों में पिछले कई महीनों से ताला लगा हुआ है. इस वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. रिकांगपिओ शहर जिला का सबसे बड़ा बाजार के साथ पर्यटकों की पसंदीदा जगह भी है. बावजूद इसके लंबे समय से शौचालयों पर ताला लटका हुआ है.
चार शौचालयों का हो रहा है सुधारीकरण
डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि रिकांगपिओ के मुख्य शौचालयों की मरम्मत की जा रही है. शौचालयों में पानी की व्यवस्था, दरवाजे, अन्य तरह के सामान को बदला जा रहा है. इसके अलावा बाजार में एक बड़े शौचालय को प्रशासन द्वारा सुचारू रूप से चलाया जा रहा है ताकि लोगों को दिक्कत न हो इसके अलावा दूसरे सभी शौचालयों की हालत को सुधारा जा रहा है.
शहर में अभी भी खुला है एक शौचालय
डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि रिकांगपिओ के अंदर करीब पांच सुलभ शौचालय है. जिसमें से चार शौचालयों के सुधारीकरण का काम चल रहा है. इसके अलावा एक शौचालय लगातार खुला रहता है. लोग उसे इस्तेमाल कर सकते हैं. रिकांगपिओ क्षेत्र में शौचालयों को ठीक कर जल्द ही इसे खोल दिया जाएगा.
पढ़ें: NIT हमीरपुर में पद हटाए गए 10 अधिकारी, भर्ती में नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई