ETV Bharat / state

कुल्लू में चोरी 6 बंदूक बरामद, महिला समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, नाले में छुपाई थी गन - KULLU THEFT CASE

कुल्लू में चोरी हुई 6 बंदूकें बरामद कर ली गई हैं. चोरी की घटना के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Kullu Gun Theft Case
बंदूकों की चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 11:44 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में ढालपुर कॉलेज के गेट के पास बंदूक घर से 12 बोर की 6 बंदूकें चोरी हो गई थी. बंदूक चोरी के आरोप में कुल्लू पुलिस की टीम ने 1 महिला और 2 पुरुषों को गिरफ्तार किया है. शहर में बंदूकें चोरी होने से दहशत का माहौल था. आम जनता की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई थी, लेकिन अब पुलिस ने शातिरों को धर-दबोचा है.

लग घाटी का ही रहने वाला है मास्टर माइंड

एएसपी कुल्लू संजीव कुमार ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद शातिरों ने बंदूकों को लग घाटी के एक नाले में छुपा दिया था. पुलिस ने चोरी की गई सभी बंदूकें बरामद कर ली है. मामले में महिला समेत तीन शातिरों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. चोरी की इस वारदात को अंदाज देने वाला मास्टर माइंड 31 वर्षीय विनोद कुमार है. जो कि लग घाटी के भल्याणी क्षेत्र के घलयाणा गांव का रहने वाला है.

पत्नी और साथी के साथ मिलकर की चोरी

विनोद ने अपनी पत्नी कन्याकुमारी (उम्र 25 साल) और अपने एक अन्य साथी डेनी (उम्र 25 साल) के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. आरोपी डेनी बंजार के पेडचा गांव का रहने वाला है. एएसपी कुल्लू ने बताया कि तीनों शातिरों ने बंदूकें चुराने के बाद शातिरों ने इन्हें लग घाटी के ही बड़ाग्रां नाले में छुपा दिया था.

एएसपी संजीव कुमार ने बताया, "चुराई गई 12 बोर की सभी 6 बंदूकें बरामद कर ली गई हैं. आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है और कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है."

1 नवंबर को हुई थी बंदूकें चोरी

गौरतलब है कि बीते 1 नवंबर को कुल्लू शहर में ढालपुर कॉलेज के गेट के पास संचालित निजी बंदूक घर से बंदूकें चोरी हो गई थी. शातिरों ने बंदूक घर के ताले तोड़कर वहां से 12 बोर की 6 बंदूकें चुरा ली थी. जिसके बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गई थी और लोग दहशत में आ गए थे. वहीं, पुलिस तंत्र भी तुरंत हरकत में आया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में 6 बंदूकें हुईं चोरी, दुकान के ताले तोड़ वारदात को दिया अंजाम

ये भी पढ़ें: स्कूल में देरी से आने वाली शिक्षिका सस्पेंड, 3 सालों से आ रही थी लेट

कुल्लू: जिला कुल्लू में ढालपुर कॉलेज के गेट के पास बंदूक घर से 12 बोर की 6 बंदूकें चोरी हो गई थी. बंदूक चोरी के आरोप में कुल्लू पुलिस की टीम ने 1 महिला और 2 पुरुषों को गिरफ्तार किया है. शहर में बंदूकें चोरी होने से दहशत का माहौल था. आम जनता की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई थी, लेकिन अब पुलिस ने शातिरों को धर-दबोचा है.

लग घाटी का ही रहने वाला है मास्टर माइंड

एएसपी कुल्लू संजीव कुमार ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद शातिरों ने बंदूकों को लग घाटी के एक नाले में छुपा दिया था. पुलिस ने चोरी की गई सभी बंदूकें बरामद कर ली है. मामले में महिला समेत तीन शातिरों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. चोरी की इस वारदात को अंदाज देने वाला मास्टर माइंड 31 वर्षीय विनोद कुमार है. जो कि लग घाटी के भल्याणी क्षेत्र के घलयाणा गांव का रहने वाला है.

पत्नी और साथी के साथ मिलकर की चोरी

विनोद ने अपनी पत्नी कन्याकुमारी (उम्र 25 साल) और अपने एक अन्य साथी डेनी (उम्र 25 साल) के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. आरोपी डेनी बंजार के पेडचा गांव का रहने वाला है. एएसपी कुल्लू ने बताया कि तीनों शातिरों ने बंदूकें चुराने के बाद शातिरों ने इन्हें लग घाटी के ही बड़ाग्रां नाले में छुपा दिया था.

एएसपी संजीव कुमार ने बताया, "चुराई गई 12 बोर की सभी 6 बंदूकें बरामद कर ली गई हैं. आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है और कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है."

1 नवंबर को हुई थी बंदूकें चोरी

गौरतलब है कि बीते 1 नवंबर को कुल्लू शहर में ढालपुर कॉलेज के गेट के पास संचालित निजी बंदूक घर से बंदूकें चोरी हो गई थी. शातिरों ने बंदूक घर के ताले तोड़कर वहां से 12 बोर की 6 बंदूकें चुरा ली थी. जिसके बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गई थी और लोग दहशत में आ गए थे. वहीं, पुलिस तंत्र भी तुरंत हरकत में आया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में 6 बंदूकें हुईं चोरी, दुकान के ताले तोड़ वारदात को दिया अंजाम

ये भी पढ़ें: स्कूल में देरी से आने वाली शिक्षिका सस्पेंड, 3 सालों से आ रही थी लेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.