किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में जनता कर्फ्यू का पूरी तरह अमल किया जा रहा है. रविवार को जिला के सभी बाजार बंद दिखाई दिए. पूरे क्षेत्र में सन्नाटा छाया हुआ है, ऐसे में प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू की अपील का सभी लोग समर्थन कर रहे हैं.
रिकांगपिओ में केवल पुलिस की तैनाती के अलावा आसपास किसी भी तरह की चहल-पहल नहीं दिखाई दी. हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मामले आने से लोगों में डर का माहौल है. इसको लेकर सभी लोग एतिहात बरतते नजर आ रहे हैं. सभी मास्क लगाकर और सेनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं.
बता दें कि फिलहाल किन्नौर में कोरोना से सम्बंधित किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं आई है और प्रशासन ने किन्नौर प्रवेश द्वार पर पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग को भी लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए तैनात कर दिया है.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा की कोरोना पीड़ित महिला समेत 2 पर FIR, ऐपेडेमिक एक्ट के तहत मामला दर्ज