ETV Bharat / state

किन्नौर में बर्फबारी के बाद सड़कों पर जमी बर्फ, आवाजाही में हो रही परेशानी - किन्नौर में बर्फबारी से परेशानी

किन्नौर में बर्फबारी के बाद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रास्तों पर बर्फ जमा होने से पैदल आवाजाही में भी लोगों को परेशानी हो रही हैं. मार्ग बंद पड़े हैं और कई जगह बिजली ठप है. पर्यटन स्थलों पर यात्री फंसे होने के कारण प्रशासन उनको होटल और रेस्टहाउस में ठहरा रहा है.

people facing problem in kinnaur after heavy snowfall
किन्नौर में बर्फबारी के बाद सड़के जमी,आवाजाही में हो रही परेशानी
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 12:43 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिले में बर्फबारी के बाद लोगों की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं. रास्तों पर बर्फ जमा होने के कारण लोगों को आवाजाही में जहां पैदल चलने में कठिनाई हो रही है. वहीं, वाहन चालकों को भी हादसा न हो जाए इसका अंदेशा बना हुआ है.

शुक्रवार को मौसम साफ है लेकिन तापमान में गिरावट के कारण लोग ठंड से भी परेशान हैं. रिकांगपिओ में चार दिनों से परिवहन निगम की बसों की आवजाही थम गई है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

वीडियो रिपोर्ट
बता दें कि अभी तक सभी सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध हैं और कई ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक बिजली भी गुल है. वहीं जिला मुख्यालय समेत अन्य पर्यटन स्थलों में बर्फभारी के बाद कई पर्यटक फंसे हुए हैं जिन्हें प्रशासन ने होटलों व रेस्टहाउस में ठहराया है.जिला में बर्फभारी के चलते अब सुबह- शाम पैदल चलना भी जान जोखिम में डालने के बराबर बन गया है. क्योंकि लगातार बर्फभारी के बाद अब सड़कों पर बर्फ जमने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. सड़क पर बर्फ और फिसलने के कारण सड़क पर बहुत कम वाहन दिखाई दे रहे हैं. बर्फबारी के बाद यहां के लोगों को जहां रोज की आवश्यक चीजों के लिए जूझना पड़ रहा है वहीं व्यापारियों को भी नुकसान हो रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी बनी मुसीबत, शिमला में सड़क बहाल नहीं होने के कारण समय पर नहीं पहुंच रहा दूध

किन्नौर: जनजातीय जिले में बर्फबारी के बाद लोगों की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं. रास्तों पर बर्फ जमा होने के कारण लोगों को आवाजाही में जहां पैदल चलने में कठिनाई हो रही है. वहीं, वाहन चालकों को भी हादसा न हो जाए इसका अंदेशा बना हुआ है.

शुक्रवार को मौसम साफ है लेकिन तापमान में गिरावट के कारण लोग ठंड से भी परेशान हैं. रिकांगपिओ में चार दिनों से परिवहन निगम की बसों की आवजाही थम गई है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

वीडियो रिपोर्ट
बता दें कि अभी तक सभी सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध हैं और कई ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक बिजली भी गुल है. वहीं जिला मुख्यालय समेत अन्य पर्यटन स्थलों में बर्फभारी के बाद कई पर्यटक फंसे हुए हैं जिन्हें प्रशासन ने होटलों व रेस्टहाउस में ठहराया है.जिला में बर्फभारी के चलते अब सुबह- शाम पैदल चलना भी जान जोखिम में डालने के बराबर बन गया है. क्योंकि लगातार बर्फभारी के बाद अब सड़कों पर बर्फ जमने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. सड़क पर बर्फ और फिसलने के कारण सड़क पर बहुत कम वाहन दिखाई दे रहे हैं. बर्फबारी के बाद यहां के लोगों को जहां रोज की आवश्यक चीजों के लिए जूझना पड़ रहा है वहीं व्यापारियों को भी नुकसान हो रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी बनी मुसीबत, शिमला में सड़क बहाल नहीं होने के कारण समय पर नहीं पहुंच रहा दूध

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर में बर्फभारी के बाद पैदल मार्ग व सड़के शीशे की तरह झमी हुई,गिरने का बड़ा खतरा।

किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर में बर्फभारी के बाद दो दिनों से मौसम साफ हुआ है और धूप खिली है परंतु तापमान में भारी गिरावट के चलते जिला के सभी पैदल मार्ग व सड़के पूरी तरह जम गई है जिसके चलते रिकांगपिओ में चार दिनों से परिवहन निगम की बसों की आवजाही थम गई है।




Body:बता दे कि जिला में अभी तक सभी सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध है और कई ग्रामीण क्षेत्रो में अभी तक बिजली भी घुल है वही जिला मुख्यालय समेत अन्य पर्यटन स्थलों में बर्फभारी के बाद कई पर्यटक व यात्री फसे हुए है जिन्हें प्रशासन ने होटलो व रेस्टहाउस में ठहराया है।




Conclusion:जिला में बर्फभारी के चलते अब सुबह शाम पैदल चलना भी जान जोखिम में डालना है क्यों कि लगातार बर्फभारी के बाद अब सड़को के झमने से वाहनो की आवाजाही थम गई है ऐसे में यात्रियों समेत व्यापार को भी काफी नुकसान हुआ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.