ETV Bharat / state

सड़क सुविधा से आज भी वंचित हैं किन्नौर की ये 3 पंचायतें, ग्रामीणों ने सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी - bad condition of road

जिला किन्नौर की नाथपा, रूपी और घरशू पंचायत के लोग आज भी सड़क सुविधा से वंचित हैं. लोगों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द सड़क सुविधा नहीं दी गई तो वे आंदोलन करेंगे.

किन्नौर के नाथपा व रूपी पंचायत में पैदल चलते लोग
author img

By

Published : May 13, 2019, 8:20 PM IST

Updated : May 13, 2019, 8:40 PM IST

किन्नौर: चुनावी दौर में हमेशा सड़क, बिजली, पानी आदि जरूरी सुविधाओं की बात हर पार्टी के नेता करते हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि हिमाचल के जनजातीय जिला किन्नौर की नाथपा, रूपी और घरशू पंचायत के लोग आज भी सड़क सुविधा से वंचित हैं. लोगों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द सड़क सुविधा नहीं दी गई तो वे आंदोलन करेंगे.

people facing problem due to condition of road in kinnaur
किन्नौर

स्थानीय लोगों का कहना है कि आजादी के 72 वर्ष बाद भी उन्हें सड़क सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान बड़े-बड़े नेता वादे कर के चले जाते हैं, लेकिन इन पंचायतों में आज तक सड़क के काम की एक इंच भी नहीं बढ़ाई गई. लोगों ने बताया कि उन्हें रोजमर्रा के कामों के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता है.

लोगों का कहना है इन पंचायतों में सड़क सुविधा न होने के कारण उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोगों ने बताया कि उन्हें मकान बनाने के लिए रेता, सीमेंट, बर्जरी, सरिया इत्यादि भी पैदल मार्ग से गांव तक ले जाना पड़ता है. वहीं, बीमार व्यक्ति को गांव से अस्पताल तक ले जाने के लिए मुख्य मार्ग तक पहुंचने में घंटों का समय लग जाता है, ऐसे में मरीज की हालत और भी बिगड़ जाती है.

people facing problem due to condition of road in kinnaur
किन्नौर के नाथपा व रूपी पंचायत में पैदल चलते लोग

स्थानीय लोगों का कहना है कि नकदी फसलों को मंडी तक ले जाने में भी कई दिक्कतें होती हैं. उन्होंने कहा कि नकदी फसलों को मुख्यमार्ग तक ले जाने में लेबर खर्चे बहुत ज्यादा है. फसलों के दाम के आधा हिस्सा लेबरों के मजदूरी में खर्च होता है, जिसके चलते नकदी फसलों से भी आमदनी कमाना मुश्किल हो रहा है.

people facing problem due to condition of road in kinnaur
किन्नौर के नाथपा व रूपी पंचायत में पैदल चलते लोग

लोगों का कहना है कि सरकार इन तीन पंचायतों के साथ सौतेला व्यवहार करती रही है. अगर समय रहते इन पंचायतों में सड़क सुविधा नहीं मिली तो आने वाले समय में इन पंचायतों के लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.

किन्नौर: चुनावी दौर में हमेशा सड़क, बिजली, पानी आदि जरूरी सुविधाओं की बात हर पार्टी के नेता करते हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि हिमाचल के जनजातीय जिला किन्नौर की नाथपा, रूपी और घरशू पंचायत के लोग आज भी सड़क सुविधा से वंचित हैं. लोगों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द सड़क सुविधा नहीं दी गई तो वे आंदोलन करेंगे.

people facing problem due to condition of road in kinnaur
किन्नौर

स्थानीय लोगों का कहना है कि आजादी के 72 वर्ष बाद भी उन्हें सड़क सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान बड़े-बड़े नेता वादे कर के चले जाते हैं, लेकिन इन पंचायतों में आज तक सड़क के काम की एक इंच भी नहीं बढ़ाई गई. लोगों ने बताया कि उन्हें रोजमर्रा के कामों के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता है.

लोगों का कहना है इन पंचायतों में सड़क सुविधा न होने के कारण उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोगों ने बताया कि उन्हें मकान बनाने के लिए रेता, सीमेंट, बर्जरी, सरिया इत्यादि भी पैदल मार्ग से गांव तक ले जाना पड़ता है. वहीं, बीमार व्यक्ति को गांव से अस्पताल तक ले जाने के लिए मुख्य मार्ग तक पहुंचने में घंटों का समय लग जाता है, ऐसे में मरीज की हालत और भी बिगड़ जाती है.

people facing problem due to condition of road in kinnaur
किन्नौर के नाथपा व रूपी पंचायत में पैदल चलते लोग

स्थानीय लोगों का कहना है कि नकदी फसलों को मंडी तक ले जाने में भी कई दिक्कतें होती हैं. उन्होंने कहा कि नकदी फसलों को मुख्यमार्ग तक ले जाने में लेबर खर्चे बहुत ज्यादा है. फसलों के दाम के आधा हिस्सा लेबरों के मजदूरी में खर्च होता है, जिसके चलते नकदी फसलों से भी आमदनी कमाना मुश्किल हो रहा है.

people facing problem due to condition of road in kinnaur
किन्नौर के नाथपा व रूपी पंचायत में पैदल चलते लोग

लोगों का कहना है कि सरकार इन तीन पंचायतों के साथ सौतेला व्यवहार करती रही है. अगर समय रहते इन पंचायतों में सड़क सुविधा नहीं मिली तो आने वाले समय में इन पंचायतों के लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.


---------- Forwarded message ---------
From: ANIL NEGI <ywaringchaaras90@gmail.com>
Date: Mon, May 13, 2019, 6:29 PM
Subject: अनिल कुमार नेगी किन्नौर---13 मई
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


आज़ादी के 72 वर्ष बाद भी किन्नौर के कई पँचायत सड़क सुविधा से वंचित ।


जनजातीय जिला किन्नौर में आज़ादी के 72 वर्ष बाद भी किन्नौर के नाथपा,रूपी,घरशू पँचायत आज भी सड़क सुविधा से वंचित है,जिसकारण इन पंचातय के लोगो को आज भी कई किलोमीटर पैदल सफर करना पड़ता है। इन पंचायतो में सड़क न होने के कारण यहां के लोगो को अपने रोज़मर्रा के सामान पीठ पर उठाकर कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है ऐसे में इतने वर्षों बाद भी कई सरकारें आई गयी लेकिन इन पँचायत के लोगो का कहना है कि जब भी चुनाव आते है बड़े बड़े नेता वादे कर के चले जाते है लेकिन इन पंचायतो में आज तक सड़क के काम एक इंच भी नही बढ़ी। वही नाथपा के स्थानीय निवासी केवल नेगी,जयराम,रूपी के बिट्टू नेगी,राम नेगी,विशाल नेगी का कहना है कि जिला किन्नौर के रूपी,नाथपा,व घरशू में अभी तक लोग पैदल सफर करने में मजबूर है,जब कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है तो गाँव से अस्पताल तक लेजाने के लिए मुख्य मार्ग तक पहुचने में घण्टो का समय लग जाता है ऐसे में मरीज़ की हालत बुरी तरह बिगड़ जाती है,वही इन पंचायतो में सड़क सुविधा न होने के कारण नकदी फसलों को मंडी तक ले जाने में भी दिक्कत होती है क्यों कि नकदी फसलों को मुख्यमार्ग तक लेजाने में भी लेबर खर्चे बहुत अधिक है जिसके चलते नकदी फसलों से भी आमदनी कमाना मुश्किल हो रहा है क्यों कि फसलों के दाम के आधा हिस्सा लेबरों के मजदूरी में खर्च होता है, इन पंचायतो के लोग आज भी अपने मकान बनाने के लिए रेता, सीमेंट,बर्जरी,सरिया इत्यादि को पैदल मार्ग से गाँव तक लेजाते है ऐसे में यहां के लोगो का कहना है कि सरकार इन तीन पंचायतो के साथ सौतेला व्यवहार करती रही है यदि समय रहते इन पंचायतो में सड़क सुविधा नही मिली तो आने वाले समय मे इन पंचायतो के लोग सड़को पर उतरकर आंदोलन करेंगे ।



वीडियो---फ़ोटो----किन्नौर के नाथपा व रूपी पँचायत में पैदल चलते लोग
Last Updated : May 13, 2019, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.