ETV Bharat / state

किन्नौर में पहाड़ों व सड़कों पर सफर के समय बरतें ऐहतिहात, जगह-जगह ग्लेशियर का खतरा - weather in kinnaur

किन्नौर में इन दिनों पहाड़ों से ग्लेशियर का खतरा के चलते जिला किन्नौर के पर्यटन अधिकारी अवनिंद्र शर्मा ने पर्यटकों से ऐहतिहात बरतने की अपील की है.

orange alert warning in kinnaur
किंन्नौर में गलेशियर का खतरा
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 7:59 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के पर्यटन अधिकारी अवनिंद्र शर्मा ने भारी बर्फभारी के बाद सभी पर्यटकों से अपील की है कि बर्फभारी में पर्यटक पहाड़ों पर साहसिक खेलों व सड़कों के आसपास नदी नालों पर ऐहतिहात बरत कर सफर करें. किन्नौर में इन दिनों पहाड़ों से गलेशियर का खतरा बना हुआ है.

पर्यटन अधिकारी ने कहा कि जिला में भारी बर्फभारी के चलते लगातार छोटे बड़े नदी नालों में ग्लेशियरों का आना जारी है. ऐसे में जगह जगह भूस्खलन भी हो रहा है जिससे कोई अप्रिय घटना भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि जब तक मौसम साफ नहीं होता तब तक पर्यटक किन्नौर की ओर जानजोखिम में डालकर सफर न करें.

वीडियो.

बता दें कि बीते गुरुवार को लगातार रल्ली, भगत नाला व मूरंग की पहाड़ियों पर ग्लेशियर आया है. जिसके बाद प्रशासन ने किन्नौर में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों से बिना वजह सफर न करने की अपील की है और जिला के ऊपरी क्षेत्रों की पहाड़ियों पर भी रोजाना बर्फ की सफेद धूल उड़ती दिखाई दे रही है ऐसे में स्थानीय लोग भी पहाड़ियों पर न जाए.

ये भी पढ़ेंः भरमौर-पांगी में भारी बर्फबारी, वाहनों की आवाजाही ठप

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के पर्यटन अधिकारी अवनिंद्र शर्मा ने भारी बर्फभारी के बाद सभी पर्यटकों से अपील की है कि बर्फभारी में पर्यटक पहाड़ों पर साहसिक खेलों व सड़कों के आसपास नदी नालों पर ऐहतिहात बरत कर सफर करें. किन्नौर में इन दिनों पहाड़ों से गलेशियर का खतरा बना हुआ है.

पर्यटन अधिकारी ने कहा कि जिला में भारी बर्फभारी के चलते लगातार छोटे बड़े नदी नालों में ग्लेशियरों का आना जारी है. ऐसे में जगह जगह भूस्खलन भी हो रहा है जिससे कोई अप्रिय घटना भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि जब तक मौसम साफ नहीं होता तब तक पर्यटक किन्नौर की ओर जानजोखिम में डालकर सफर न करें.

वीडियो.

बता दें कि बीते गुरुवार को लगातार रल्ली, भगत नाला व मूरंग की पहाड़ियों पर ग्लेशियर आया है. जिसके बाद प्रशासन ने किन्नौर में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों से बिना वजह सफर न करने की अपील की है और जिला के ऊपरी क्षेत्रों की पहाड़ियों पर भी रोजाना बर्फ की सफेद धूल उड़ती दिखाई दे रही है ऐसे में स्थानीय लोग भी पहाड़ियों पर न जाए.

ये भी पढ़ेंः भरमौर-पांगी में भारी बर्फबारी, वाहनों की आवाजाही ठप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.