ETV Bharat / state

बालिका आश्रम कल्पा में पोषण पखवाड़े का आयोजन, DC ने बालिकाओं को दी सही पोषण अपनाने की सलाह - किन्नौर में पोषण पखवाड़े का आयोजन

हिमाचल प्रदेश के कल्पा स्थित बालिका आश्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा पोषण पखवाड़ा मनाया गया. जिसमें जिले के डीसी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 4:34 PM IST

Updated : Apr 2, 2023, 5:02 PM IST

कल्पा के बालिका आश्रम में पोषण पखवाड़े का आयोजन.

किन्नौर: जिला किन्नौर के कल्पा स्थित बालिका आश्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत पोषण पखवाड़े का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर तोरूल एस रवीश द्वारा की गई. इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर ने बालिका आश्रम का निरीक्षण किया और बालिकाओं के स्वास्थ्य का कुशलक्षेम जाना. उन्होंने बालिकाओं को सही पोषण अपनाने की सलाह दी.

उन्होंने बालिका आश्रम के अधिकारियों को बालिका आश्रम से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या की जानकारी समय-समय पर प्रशासन को प्रदान करने के निर्देश दिए. ताकि छात्राओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और उनकी समस्या का समय रहते समाधान किया जा सके. उन्होंने विभाग के अधिकारियों से बालिकाओं को दिए जा रहे पोषण की जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों को बालिका आश्रम के रुके हुए कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए.

इसके अलावा उन्होंने बालिकाओं के साथ कृषि विभाग द्वारा प्रदान किए गए बीजों का भी बीजारोपण किया. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ कैंप का आयोजन भी किया गया. जिसमें बालिका आश्रम की छात्राओं के संपूर्ण स्वास्थ्य की जांच की गई. इस अवसर पर मोटे अनाज के लाभ के बारे में भी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालिका आश्रम की बालिकाओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए.

भाषण प्रतियोगिता में नवमी कक्षा की अक्षरा प्रथम, आठवीं कक्षा की मीनाक्षी द्वितीय व आठवीं कक्षा की प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर छात्राओं द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की गई. उपायुक्त ने सभी विजेता व कार्यक्रम में भाग लेने वाली बालिकाओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें: शिमला में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम, DC शिमला बोले- खानपान में मोटा अनाज करें शामिल

कल्पा के बालिका आश्रम में पोषण पखवाड़े का आयोजन.

किन्नौर: जिला किन्नौर के कल्पा स्थित बालिका आश्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत पोषण पखवाड़े का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर तोरूल एस रवीश द्वारा की गई. इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर ने बालिका आश्रम का निरीक्षण किया और बालिकाओं के स्वास्थ्य का कुशलक्षेम जाना. उन्होंने बालिकाओं को सही पोषण अपनाने की सलाह दी.

उन्होंने बालिका आश्रम के अधिकारियों को बालिका आश्रम से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या की जानकारी समय-समय पर प्रशासन को प्रदान करने के निर्देश दिए. ताकि छात्राओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और उनकी समस्या का समय रहते समाधान किया जा सके. उन्होंने विभाग के अधिकारियों से बालिकाओं को दिए जा रहे पोषण की जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों को बालिका आश्रम के रुके हुए कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए.

इसके अलावा उन्होंने बालिकाओं के साथ कृषि विभाग द्वारा प्रदान किए गए बीजों का भी बीजारोपण किया. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ कैंप का आयोजन भी किया गया. जिसमें बालिका आश्रम की छात्राओं के संपूर्ण स्वास्थ्य की जांच की गई. इस अवसर पर मोटे अनाज के लाभ के बारे में भी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालिका आश्रम की बालिकाओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए.

भाषण प्रतियोगिता में नवमी कक्षा की अक्षरा प्रथम, आठवीं कक्षा की मीनाक्षी द्वितीय व आठवीं कक्षा की प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर छात्राओं द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की गई. उपायुक्त ने सभी विजेता व कार्यक्रम में भाग लेने वाली बालिकाओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें: शिमला में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम, DC शिमला बोले- खानपान में मोटा अनाज करें शामिल

Last Updated : Apr 2, 2023, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.