किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के काशंग नाले के पास बाधित सड़क मार्ग को चार घंटे बाद बीआरओ की टीम ने वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है.
ये भी पढ़े: VIDEO: जब किन्नौर में अचानक दरक गई पहाड़ी, सैकड़ों लोग फंसे
बता दें कि मंगलवार सुबह आठ बजे के करीब एनएच-5 पर पहाड़ से चट्टान आ गिरी. चट्टान के गिरने से सड़क का आधा हिस्सा टूट गया था, जिसके कारण एनएच पर आवाजाही बाधित हो गई. रविवार को भी यहां चलती बाइक पर चट्टान गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी. मंगलवार को जब ये चट्टान गिरी तो सड़क के दोनों ओर लोग थे. गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा.
एनएच बंद होने से काजा से रिकांगपिओ और रिकांगपिओ से काजा जा रहे सैकड़ों यात्री फंस गए थे. वहीं, अब सड़क के बहाल हो जाने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है. बीआरओ के ओसी राघव ने कहा कि करीब चार घंटे के बाद टीम के सदस्यों ने कड़ी मशक्कत के बाद सड़क मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया.