किन्नौर: जिले के पुरबनी झूले के पास लगातार हो रहे भूस्खललन के कारण खतरा बढ़ गया है. बुधवार को हुए लैंडस्लाइड के कारण एनएच-5 बंद हो गया है. जानकारी के अनुसार पुरबनी झूले के पास लगातार हो रहे भूस्खलन से चट्टानों के गिरने का खतरा बढ़ता जा रहा है. अभी तक पुरबनी झूला व पंगी नाला लगातार 18वीं बार ब्लॉक हुआ है. बीआरओ के कर्मियों द्वारा सड़क की चौड़ाई लिए की जा रही ब्लास्टिंग इसका मुख्य कारण माना जा रहा है.
आपको बता दें की बुधवार को सड़क के वाइंडिंग के कार्य के चलते बीआरओ के कर्मियों द्वारा ब्लास्टिंग की गई. इसी दौरान ऊपरी पहाड़ी से बहुत बड़ी चट्टान एनएच पर आ गिरी, जिससे एनएच पूरी तरह बंद हो गया. सड़क मार्ग बंद होने से सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बीआरओ ने मुस्तैदी दिखाते हुए अपनी मशीनें सड़क बहाली के कार्य में लगा दी हैं, लेकिन लगातार पहाड़ी से बड़ी चट्टानें और मलबा गिर रहा है, जिसे हटाना बहुत मुश्किल का काम बनता जा रहा है.
बीआरओ अधिकारी डीके राघव ने बताया कि इन दिनों पहाड़ियों पर हो रही बारिश के चलते चट्टानें कमजोर और ढीली हो जाती हैं. जिस कारण पहाड़ियां दरक कर ब्लास्टिंग के दौरान सड़क पर गिर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही एनएच को आवजाही के लिए बहाल कर दिया जाएगा.