किन्नौर: जिला किन्नौर में वीरवार से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण सख्ती बरती जाएगी. जिसमें अब सभी दुकानें, जिम, व सार्वजनिक स्थलों को शाम 7 बजे बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
वहीं, डीसी किन्नौर ने अब तक नाइट कर्फ्यू पर किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई है, क्योंकि जिला किन्नौर में रात्रि समय मे लोग आवाजाही बहुत कम करते हैं. ऐसे में आपात परिस्थितियों में लोगों को सफर करने से मनाही नहीं की है.
सहायक आयुक्त उपायुक्त किन्नौर मुनीश कुमार ने कहा कि जिला में आज शाम 7 बजे से नए नियम लागू किए जाएंगे. जिसमें सभी दुकानें, होटल, जिम बंद करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं और व्यापार मंडल को भी इन निर्देशों के पालन करने को कहा गया है.
शनिवार व रविवार को बाजार पूर्णतः बंद रहेंगे
उन्होंने कहा कि जिला में इसके अलावा अब शनिवार व रविवार को बाजार पूर्णतः बंद रहेंगे. ऐसे में बाजार बंद रहने से कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने में यह नियम कारगर सिद्ध होगा. मुनीश कुमार ने कहा कि शनिवार व रविवार को केवल दूध, अखबार के दुकानदारों को दूध व अखबार बेचने का समय निर्धारित किया गया है.
सुबह 7 बजे से 10 बजे तक दूध बेच सकते हैं
जिसमें दूध वाले दुकानदार अपने दुकान बंद रखकर दुकान के बाहर सुबह 7 बजे से 10 बजे तक दूध बेच सकते हैं. इसी तरह अखबार बेचने वाले लोग शाम 3 बजे से 5 बजे तक अखबार बेच व लोगों के घरों तक पहुंचा सकते हैं.
सहायक आयुक्त उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा आज से यह नई बंदिशें लगाई जा रही हैं. जिसकी पालना सभी लोगों को करनी होगी, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में 18 प्लस 31 लाख लोगों का 1 मई से होगा टीकाकरण, जानें कितनी तैयार है जयराम सरकार