किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में शीत मरुस्थल क्षेत्र जिला किन्नौर में राष्ट्र स्तरीय आइस स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. आइस स्केटिंग चैंपियनशिप नाको स्थित 12 हजार फीट की ऊंचाई पर बने प्राकृतिक झील करवाई जाएगी. इस चैंपियनशिप का 30 जनवरी से आगाज होगा और 5 फरवरी तक यह चैंपियनशिप संपन्न हो जाएगी. बताते चले कि नाको में इस समय माइनस में तापमान चल रहा है. यहां पर -25 तापमान दर्ज किया गया है.
नाको झील पर पहली बार आइस स्केटिंग का आयोजन- आपको बता दें कि नाको झील इस समय करीब चार फीट जम चुका है. नाको झील आइस स्केटिंग के लिए तय मापदंडों से काफी बड़ी है. इस बात की जानकारी जिला परिषद सदस्य शांता कुमार ने आज मीडिया से रूबरू होते हुए सांझा की. उन्होंने बताया कि नाको में बने अंतरराष्ट्रीय मानदंडों वाले इस प्राकृतिक झील पर पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर आइस स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साथ आइस स्केटिंग एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश व पुर्ग्युल आइस स्केटिंग एसोसिएशन नाको के तत्वाधान में किया जा रहा है.
नीदरलैंड विशेषज्ञ ने किया आइस स्केटिंग रिंक का निरीक्षण- आइस स्केटिंग चैंपियनशिप को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, ताकि इस चैंपियनशिप में किसी प्रकार की चूक न हो सके. उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर के नाको झील पर राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता करवाने के लिए उन्होंने आइस स्केटिंग ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अमिताभ शर्मा व अन्य लोगों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेलों के माध्यम से जिला किन्नौर के युवाओं को अच्छा मंच मिलेगा और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि इन दिनों नीदरलैंड से आए हुए विशेषज्ञ भी नाको झील में बनी हुई आइस स्केटिंग रिंक का निरीक्षण कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: किन्नौर में आइस स्केटिंग कैंप का आयोजन, बर्फबारी के चलते बढ़ सकती है खेल की तिथि