किन्नौर: जिला में बाहरी राज्यों से आने वाले सभी लोगों को अब किन्नौर प्रवेश द्वारा के साथ निगुलसरी और उरणी स्थित आईटीआई भवन में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी ने प्रशासन पर क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों से पैसे वसूल करने का आरोप लगाया है.
जगत सिंह नेगी ने कहा कि एक तरफ पूरा प्रदेश कोरोना महामारी से गुजर रहा है, ऐसे में लोग आर्थिक तंगी से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि किन्नौर के को निगुलसरी और उरणी के क्वारंटाइन सेंटर में खाने-पीने की वस्तुओं के साथ-साथ रहने का किराया वसूला जा रहा है, जो सरासर गलत है.
नेगी ने कहा कि कोरोना के इस मुश्किल दौर में लोगों की सहायता करने के लिए कई जागरुक लोगों और मंदिर ट्रस्टों ने लाखों रुपये दान किए हैं, लेकिन सरकार लोगों को सुविधा देने के स्थान पर गरीब लोगों से पैसे वसूल रही है. नेगी ने कहा कि प्रशासन के पास जनजातीय क्षेत्र निधि के अलावा कोविड फंड और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट में लाखों रुपये पड़े हुए हैं, लेकिन सरकार गरीबों की जेब पर बोझ डाल रही है.
ये भी पढ़ें: सोलन में कोरोना के 17 नए मामले, जिला में कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 800 पार