किन्नौर: देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम शरण नेगी ने आजाद हिंद फौज के गठन और देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चन्द्र बोस को उनके जयंती के अवसर पर याद किया. साथ ही उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित भी की.
देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम शरण नेगी ने कहा कि आज देश के आजाद हिंद फौज के गठन करने वाले सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उन्हें उनकी देश के प्रति सेवा का भाव व अंग्रेजी के खिलाफ देश हित मे लड़ाई करना याद आता है.
गुलामी के दौर में बोस ने छेड़ी थी अंग्रेजों के खिलाफ जंग
मास्टर श्याम शरण नेगी ने कहा कि जब देश गुलामी के दौर से गुजर रहा था, तो सुभाष चन्द्र बोस ने देश के अंदर अंग्रेजों के खिलाफ अपनी सेना तैयार कर अंग्रेजों जंग छेड़ दी थी. जिसे उस दौर में वह रेडियो के माध्यम से सुनते थे और जब सुभाष चन्द्र बोस की दुर्घटना में लापता होने की सूचना मिली तो उन्हें काफी दुख हुआ था. आज भी वह उनके देश आजादी के लिए कुर्बानी को याद करते रहते हैं.
देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम शरण नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर में भी अंग्रेजों के आगमन के काफी सबूत देखने को मिलते है और प्रदेश के अंदर शिमला जैसे स्थान पर भी अंग्रेजों ने अधिपत्य जताया था, जिसे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी कुर्बानी देकर आजाद किया है और आज देश लोकतांत्रिक देश बना है. जिसमें सुभाष चन्द्र बोस, महात्मा गांधी व अनेकों लोगों की सहभागिता रही है.
पढ़ें: देवभूमि में आया ऐसा बवंडर, राजनीति का अखाड़ा बना IGMC का लंगर