किन्नौर: जिला किन्नौर के बटसेरी में एक बार फिर पहाड़ी से चट्टान टूटकर गिर गई है, जिसमें 9 पर्यटकों की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए हैं. बटसेरी गांव को जोड़ने वाला पुल भी क्षतिग्रस्त हुआ है. इसके अलावा एक बड़े वाहन को भी नुकसान पहुंचा है. मिली जानकारी अनुसार कुछ और लोगों के जान माल के नुकसान की सूचना मिली है.
पुलिस थाना सांगला के मुताबिक अभी बटसेरी की पहाड़ियों से चट्टानों के गिरने का सिलसिला जारी है. ऐसे में इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत और तीन लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. घटना स्थल पर राहत बचाव कार्य जारी है.
बता दें कि बीते शनिवार को भी बटसेरी की पहाड़ियों से चट्टानों के गिरने से सेब के बगीचे व आसपास के क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ था. आज भी उसी जगह से चट्टानों के गिरने से लोगों के जानमाल व गांव के करोड़ों की सम्पदा को नुकसान हुआ है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं, किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और वहां का जयजा ले रहे हैं.
मृतकों की सूची
राजस्थान-
1-अनुराग
2-माया देवी
3-ऋचा बियानी
4- दीपा शर्मा (जयपुर)
छतीसगढ़
1-सतीश
2-अमोघ
नागपुर (महाराष्ट्र)-
1-प्रतीक्षा
वेस्ट दिल्ली
1-उमराव सिंह- वाहन चालक
2- कुमार उल्लास वेदपाठक
घायल-
1- श्रीरील ओबराय- वेस्ट दिल्ली
2- नवीन भारद्वाज- खरल पंजाब
3- रणजीत सिंह- बटसेरी सांगला (किन्नौर)
ये भी पढ़ें- हमीरपुर का जवान पुंछ में शहीद, 1 माह बाद होनी थी सगाई