किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. शनिवार सुबह से ही पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी का दौर शुरु हो गया है. जिसके चलते समूचा जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है.
बता दें कि मौसम विभाग ने कुछ दिन पहले ही सूबे में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की थी. जिसके बाद जिला के अधिकतर लोगों ने अपनी जरुरत के सारे पुख्ता इंतजाम कर दिए थे. जिससे अब दूर दराज के लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं किन्नौर में खराब मौसम के चलते एक बार फिर से प्रदेश के निचले इलाकों में भी बर्फभारी के आसार दिख रहे है.
ये भी पढ़ें: मनाली में विंटर कार्निवल की धूम, माल रोड पर नाटी पर थिरके गोविंद सिंह ठाकुर
मौसम के बिगड़ते मिजाज के चलते प्रशासन ने भी किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए कमर कस ली है. दूसरी ओर बर्फबारी की वजह से जिला किन्नौर में जनजीवन अस्त-व्यस्त होने की संभावनाए जताई जा रही है.