ETV Bharat / state

बिगड़ते मौसम से ठिठुरा किन्नौर, गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हुए लोग

किन्नौर के कई निचले क्षेत्रों में ये बारिश फसलों के लिए वरदान मानी जा रही है. इसके अलावा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम का ठंडा मिजाज अभी भी नकदी फसलों के लिए खतरा बना हुआ है.

author img

By

Published : May 15, 2019, 2:39 PM IST

किन्नौर में बिगड़ा मौसम

किन्नौरः बीते दो दिनों से छाए बादलों व बारिश के चलते किन्नौर में एक बार फिर से पारा गिर गया है. जिस कारण ठंड का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि बाहर से आए पर्यटकों व स्थानीय लोगों को अब सर्दियों के कपड़े फिर से बाहर निकालने पड़ गए हैं.

वहीं, किन्नौर के कई निचले क्षेत्रों में ये बारिश फसलों के लिए वरदान मानी जा रही है. इसके अलावा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम का ठंडा मिजाज अभी भी नकदी फसलों के लिए खतरा बना हुआ है.

बारिश के चलते जिला के सांगला वेली, भावावेली और अप्पर किन्नौर में बुधवार सुबह से ही दो बार सड़कों पर चट्टानें गिरने की खबरें सामने आई. जिसे बीआरओ की टीम व पीडब्ल्यूडी विभाग ने तुरन्त मशीनों से हटाया.

इन दिनों बारिश आने से सारे प्राकृतिक जल स्त्रोत भी जगह-जगह निकलने शुरू हुए हैं, जिससे लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल रहा है. बता दें कि किन्नौर के समूचे क्षेत्र में जहां बारिश हो रही है. वही, किन्नौर की पहाड़ियां बर्फ से सफेद दिख रही है जो कि पर्यटकों को अपनी ओर आकृषित कर रहें हैं.

किन्नौरः बीते दो दिनों से छाए बादलों व बारिश के चलते किन्नौर में एक बार फिर से पारा गिर गया है. जिस कारण ठंड का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि बाहर से आए पर्यटकों व स्थानीय लोगों को अब सर्दियों के कपड़े फिर से बाहर निकालने पड़ गए हैं.

वहीं, किन्नौर के कई निचले क्षेत्रों में ये बारिश फसलों के लिए वरदान मानी जा रही है. इसके अलावा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम का ठंडा मिजाज अभी भी नकदी फसलों के लिए खतरा बना हुआ है.

बारिश के चलते जिला के सांगला वेली, भावावेली और अप्पर किन्नौर में बुधवार सुबह से ही दो बार सड़कों पर चट्टानें गिरने की खबरें सामने आई. जिसे बीआरओ की टीम व पीडब्ल्यूडी विभाग ने तुरन्त मशीनों से हटाया.

इन दिनों बारिश आने से सारे प्राकृतिक जल स्त्रोत भी जगह-जगह निकलने शुरू हुए हैं, जिससे लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल रहा है. बता दें कि किन्नौर के समूचे क्षेत्र में जहां बारिश हो रही है. वही, किन्नौर की पहाड़ियां बर्फ से सफेद दिख रही है जो कि पर्यटकों को अपनी ओर आकृषित कर रहें हैं.


---------- Forwarded message ---------
From: ANIL NEGI <ywaringchaaras90@gmail.com>
Date: Wed, May 15, 2019, 11:30 AM
Subject: अनिल कुमार नेगी किन्नौर-15 मई
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


बिगड़ते मौसम से ठिठुरा किन्नौर, गर्म कपड़े पहनने को लोग हुए मजबूर,।

जिला किन्नौर में बीते दो दिनों से खराब मौसम के चलते एक बार फिर से मौसम का पारा गिर गया है जिसकारण ठंड का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि बाहर से आये पर्यटकों व स्थानीय लोगो को भी अब सर्दियों के कपड़े एक बार फिर से पहनने में मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं बारिश के चलते किन्नौर के कई निचले क्षेत्रों में इस बारिश को आने वाले फसल के लिए वरदान माना जा रहा है तो ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम का ठंडा मिजाज अभी भी नकदी फसलों को खतरा बना हुआ है।
वही बारिश के चलते जिला के साँगला वेळी,भावावेळी, व अप्पर किन्नौर की तरफ पंगी नाला आज सुबह से दो बार सड़को पर हल्के चट्टान भी गिरे थे जिसे बीआरओ की टीम व पीडब्ल्यूडी विभाग ने तुरन्त मशीनों से हटाया,इन दिनों जहाँ बारिश आने से सारे प्राकृतिक जल स्त्रोत भी किन्नौर में जगह जगह निकलने शुरू हुए है इससे लोगो की पानी की समस्या से निजात मिलेगी। बता दे कि किन्नौर के समूचे क्षेत्र में जहां बारिश हो रही है वही किन्नौर के पहाड़ियां बर्फ़ से सफेद दिख रही है जो कि पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहा है ।



वीडियो-------हल्की बारिश के बीच आज किन्नौर का मुख्यालय रिकांगपिओ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.