किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के कोठी गांव के उपप्रधान दयाल नेगी ने कोरोना वायरस से लड़ाई में लोगों की सहायता के लिए 2 से 3 हजार मास्क बना कर बांटने का अभियान शुरू किया है.
ऐसे में गांव की महिलाएं ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए मास्क बना रही है, लेकिन गांव में जनसख्या अधिक होने के कारण मास्क बनाने में दिक्कतें पेश आ रही थी. ऐसे में उपप्रधान ने महिलाओं के सहयोग के लिए स्वंय भी मास्क सिलाई व कटिंग का काम शुरू किया है.
कोठी पंचायत में ग्रामीणों के अलावा प्रवासी मजदूर और व्यापारी वर्ग भी रहते हैं. वहीं, रिकांगपिओ बाजार का आधा हिस्सा कोठी पंचायत में आता है.
ऐसे में कोठी गांव की महिलांए रोजाना मास्क बनाकर आम लोगों को बांट रही हैं, लेकिन अधिक जनसंख्या के चलते मास्क बनाने वाले कारीगरों को पेश आने वाली परेशानियों को देखते हुए उपप्रधान ने मास्क बनाने के साथ-साथ कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए गांव के हर संभव काम करने में मदद देने की बात कही हैं.
बता दें कि, कोठी पंचायत में महिलाओं की संख्या काफी कम है और अधिकतर लोग सिलाई का काम भी नहीं जानते हैं. ऐसे में कोरोना वायरस की जंग में मास्क की बढ़ती मांग को लेकर महिलाओं के साथ उपप्रधान ने भी मास्क बनाने का काम शुरू कर दिया है. आने वाले दिनों में 3 हजार मास्क बनाकर बांटने की सीमा तय की गई है.
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट: शिमला में ईस्टर पर बंद रहे चर्च, लोगों ने घरों में ही की प्रार्थना