किन्नौरः जिला किन्नौर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रताप नेगी ने भारी बर्फबारी के बाद किन्नौर के हालातों पर नाराजगी जताई है. युवा कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद आज दिन तक किन्नौर के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.
युकां के जिला अध्यक्ष प्रताप नेगी ने सरकार और जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला में कई महीनों से लोग बर्फबारी के बीच जदोजहद कर रहे हैं. ऐसे में जिला में पीने के पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं से लोग परेशान हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है.
उन्होंने कहा कि किन्नौर में अबतक लगभग प्रदेश के सभी मंत्री, स्वयं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कई दौरे हो चुके हैं, लेकिन किन्नौर की भौगोलिक परिस्थितियों को जानते हुए भी यहां के लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिली. इसके अलावा विभागों को सर्दियों के दौरान प्रयोग होने वाले उपकरण भी नहीं दिए गए, जिसके चलते सर्दियों में सड़कों से बर्फ हटाने में भी पुरानी मशीनों का प्रयोग हो रहा है.
विद्युत विभाग व आईपीएच विभाग में कर्मचारियों की संख्या भी कम है, जिसके कारण भी बिजली पानी की समस्या बनी हुई है, सरकारी कार्यालयों में सैकड़ों पद रिक्त पड़े हुए हैं जिसे सरकार अब तक भरने में नाकाम हुई है.युकां ने आरोप लगाया कि प्रदेशभर में आज जंगल राज चला है, जहां प्रशासन व भाजपा के नेता स्वयं सुविधाओ से परिपूर्ण हैं, लेकिन जनता के हालातों पर कोई ध्यान नही है. समय रहते प्रशासन व सरकार किन्नौर में हालातों को नहीं सुधारा तो युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरने से गुरेज नहीं करेगी.