किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर महिला कांग्रेस ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर महिलाओं की सुरक्षा की मांग की है. महिला कांग्रेस के सदस्य व पदाधिकारियों ने ये पत्र रिकांगपिओ पोस्ट बॉक्स से भेजा है, जिसमें देश के अंदर महिलाओं की सुरक्षा पर सख्त कानून के साथ अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है.
इस विषय में किन्नौर महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सरोज नेगी ने बताया कि देशभर में जगह जगह से रोजाना महिलाओं के साथ यौन शौषण, घरेलू व दूसरे शोषण सामने आ रहे हैं. उन सबको मद्देनजर रखते हुए किन्नौर महिला कांग्रेस ने पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर महिलाओं की सुरक्षा की मांग की है.
सरोज नेगी ने बताया कि देश के अंदर उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक महिलाओं के शोषण के मामला देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में केंद्र व उत्तरप्रदेश सरकार से महिलाओं की सुरक्षा की मांग की गई है. इस दौरान किन्नौर महिला कांग्रेस ने हाथरस कांड को लेकर भी अपना विरोध जताया.
सरोज नेगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश में महिलाओं के लिए सुरक्षा से संबंधित सख्त कानून बनाने की अपील की है, ताकि महिलाओं को देश में सुरक्षा प्रदान हो सके. बता दें कि यूपी के हाथरस में युवती के साथ हुई दरिंदगी के बाद एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्त कानून बनाने की मांग उठने लगी है.
ये भी पढ़ें: ABVP हमीरपुर का जयराम सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, उठाई ये मांगें